बॉलीवुड

मंदिर वाले बयान पर फंसी उर्वशी रौतेला तो झट से पलटा बयान, कहा- लोगों को हमेशा उल्टा ही समझ आता है

Urvashi Rautela's Team Issue Official Statement: शनिवार को, अभिनेत्री की टीम ने उनकी ओर से एक आधिकारिक बयान जारी किया, जिसमें उनके बयान को स्पष्ट किया गया। मंदिर वाले बयान पर उनकी टीम ने सफाई दी है और मीडिया-लोगों को झूठी बात फैलाने का आरोप भी लगाया है। आइए बताते हैं बयान में क्या कहा

FollowGoogleNewsIcon

Urvashi Rautela's Team Issue Official Statement: अभिनेत्री उर्वशी रौतेला ( Urvashi Rautela) इन दिनों विवादों में घिरी हुई है। अभिनेत्री ने कुछ समय पहले बयान दिया था कि उत्तराखंड में उनका मंदिर है जिसमें बाद से वह ट्रोलर्स के निशाने पर आ गई। उर्वशी ने अपने इंटरव्यू में कहा था कि लोग उसकी पूजा करते हैं। दिल्ली यूनिवर्सिटी के लोग उन्हें दमदमई माई कहकर भी बुलाते हैं। हालांकि उनके इस बयान पर मंदिर के पंडितों को गुस्सा आ गया और उर्वशी के खिलाफ एक्शन लेने की मांग रखी थी। अब जब बात ज्यादा फैली तो उर्वशी की टीम ने बयान जारी किया है जिसमें उन्होंने अपने बयान को पलट दिया है।

Urvashi Rautela's Team Issue Official Statement

शनिवार को, अभिनेत्री की टीम ने उनकी ओर से एक आधिकारिक बयान जारी किया, जिसमें उनके बयान को स्पष्ट किया गया। बयान में कहा गया, उर्वशी रौतेला ने कहा कि उत्तराखंड में मेरे नाम पर एक मंदिर है, न कि उर्वशी रौतेला( Urvashi Rautela Temple Controversy) का मंदिर। अब लोग ठीक से सुनते भी नहीं हैं। सिर्फ़ 'उर्वशी' या 'मंदिर' सुनकर, उन्होंने मान लिया कि लोग उर्वशी रौतेला की पूजा करते हैं। इस वीडियो को ठीक से सुनें और फिर बोलें। अभिनेत्री ने कहा कि लोगों और मीडिया को किसी भी तरह के आरोप लगाने से पहले तथ्यों की पुष्टि करनी चाहिए। बयान के अंत में कहा गया, यह ज़रूरी है कि किसी भी व्यक्ति के खिलाफ़ बेबुनियाद आरोप या अपमानजनक टिप्पणी करने से पहले तथ्यों की पूरी तरह से जाँच की जाए। समाज में सभी को एक-दूसरे के साथ सम्मान और समझदारी से पेश आना चाहिए ताकि सभी के अधिकारों की रक्षा हो सके।

बताते चले कि उर्वशी ने सिद्धार्थ कन्नन के साथ इंटरव्यू में कहा था कि बद्रीनाथ धाम के पास उनका मंदिर है। जहां लोग उनकी पूजा करते हैं। इस बयान ने उर्वशी को निशाने पर ला दिया था।

End Of Feed