बॉलीवुड

बॉर्डर 2 की शूटिंग पूरी कर स्वर्ण मंदिर पहुंचे वरुण धवन, मेधा राणा के साथ टेका माथा

Varun Dhawan Completes Border 2 Shooting: वरुण धवन-सनी देओल-दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी स्टार मूवी बॉर्डर 2 चर्चा में बनी हुई है। फिल्म के स्टार्स बीटीएस तस्वीरें शेयर कर इसकी बेताबी को और भी बढ़ा रहे हैं। हाल ही में वरुण धवन ने अमृतसर से कुछ फोटोज शेयर की हैं।

FollowGoogleNewsIcon

Varun Dhawan Completes Border 2 Shooting: अभिनेता वरुण धवन( Varun Dhawan) इन दिनों अपनी अपकमिंग मूवी बॉर्डर 2( Border 2) को लेकर चर्चा में हैं। वह इस मूवी पर जोर-शोर से काम कर रहे हैं। हालांकि लंबे समय बाद वरुण धवन ने शूटिंग पूरी कर ली है और अब पैकअप कर लिया है। वरुण धवन ने अमृतसर में फिल्म की शूटिंग की थी जो अब खत्म हो गई है। शूट पूरा करने के बाद वरुण धवन ने अमृतसर में स्वर्ण मंदिर के दर्शन किए। वह मेधा राणा के साथ स्वर्ण मंदिर गए जहां से फोटो शेयर की।

Varun Dhawan Completes Border 2 Shooting

कई महीनों तक पूरी मेहनत के साथ शूटिंग करने के बाद, वरुण धवन( Varun Dhawan) ने पंजाब में बॉर्डर 2 की शूटिंग पूरी कर ली है। वह मेधा राणा के साथ इस शेड्यूल की शूटिंग कर रहे थे। फिल्म की शूटिंग पूरी होने के बाद वरुण अपनी को-स्टार साथ अमृतसर के स्वर्ण मंदिर गए। उसके बाद एक्टर ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर साझा की। बॉर्डर 2( Border 2) की शूटिंग पूरी होने की घोषणा करते हुए, वरुण ने लिखा, "सतनाम श्री वाहे गुरु। एक यात्रा का अंत हुआ।" मेधा ने उनकी पोस्ट पर कॉमेंट करते हुए लिखा इस खूबसूरत यात्रा को देखने के लिए और इंतज़ार नहीं कर सकती।कमाल कर दिया वीडी।

बताते चले कि बॉर्डर 2 में वरुण धवन के साथ मेधा राणा पहली बार काम कर रही हैं। यह उनकी पहली मूवी होने वाली है। कुछ दिन पहले मेधा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शूटिंग की फोटो शेयर की थी। बॉर्डर 2 पर काम करते हुए मेधा ने शूटिंग की कुछ फोटो शेयर की थी।

End Of Feed