बॉलीवुड

'लव एंड वॉर' की वजह से विक्की कौशल की 'महावतार' को नुकसान!! 2027 में होगी रिलीज

Mahavatar pushed to 2027: विक्की कौशल (Vicky Kaushal) ने कुछ समय पहले अपनी मेगा बजट मूवी महावतार (Mahavatar Movie) का अनाउंसमेंट किया था, जो साल 2026 में रिलीज होने वाली थी लेकिन ऐसा सुनने में आ रहा है कि लव एंड वॉर की वजह से इस फिल्म की शूटिंग 2026 के अंत तक शुरू होगी और साल 2027 में इसे रिलीज किया जाएगा।

FollowGoogleNewsIcon

Mahavatar pushed to 2027: विक्की कौशल ने कुछ महीनों पहले महावतार नाम की मूवी का अनाउंसमेंट किया था, जिसमें वो भगवान परशुराम का किरदार प्ले करते दिखाई देंगे। इस फिल्म का फर्स्ट लुक दर्शकों को काफी पसंद आया था। बड़े-बड़े बालों और लम्बी दाढ़ी में विक्की कौशल को देखकर फैंस उत्साहित हो उठे थे। महावतार का अनाउंसमेंट जब हुआ था तब बताया गया था कि ये मूवी साल 2026 में रिलीज होगी लेकिन ऐसा होता नहीं दिख रहा है। ताजा खबरों की मानें तो विक्की कौशल स्टारर फिल्म महावतार अब साल 2027 में रिलीज होगी।

Image Source: Mahavaat Movie

लव एंड वॉर की वजह से आगे बढ़ी महावतार की रिलीज डेट

असल में विक्की कौशल इन दिनों रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के साथ फिल्म लव एंड वॉर की शूटिंग में व्यस्त हैं। इस फिल्म का डायरेक्शन संजय लीला भंसाली कर रहे हैं। इस फिल्म की शूटिंग अभी तक पूरी नहीं हुआ है, जिस कारण महावतार का शेड्यूल आगे बढ़ाया जाएगा। फिल्म लव एंड वॉर की शूटिंग अभी जारी है और इस साल के अंत तक चलेगी। पहले महावतार की शूटिंग इस साल के अंत तक शुरू होने वाली थी लेकिन अब मेकर्स इसे अप्रैल 2026 से शुरू करेंगे।

फिल्म लव एंड वॉर की बात करें तो इसमें विक्की कौशल एक बार फिर से रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के साथ काम करते दिखाई देंगे। विक्की ने इन दोनों के साथ अलग-अलग मूवीज में काम किया है लेकिन पहली बार वो मियां-बीवी के साथ स्क्रीन शेयर करने वाले हैं। दर्शक लव एंड वॉर के लिए काफी एक्साइटेड हैं क्योंकि इसमें इस जनरेशन के तीन कमाल के कलाकार रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और विक्की कौशल दिखाई देंगे।

End Of Feed