बॉलीवुड

'Baby John' के फेलियर पर वामिका गब्बी ने तोड़ी चुप्पी, बोलीं 'कभी-कभी हमें भी पता नहीं...'

Wamiqa Gabbi on Baby John Failure: वामिका गब्बी इस समय अपनी आने वाली फिल्म 'भूल चूक माफ' (Bhool Chuk Maaf) के प्रमोशन में लगी हुई हैं। हाल ही में वामिका गब्बी ने बीते साल रिलीज हुई फिल्म 'बेबी जॉन' की असफलता पर चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने कहा कि मैंने अपना बेस्ट दिया था।
Wamiqa Gabbi on Baby John Failure

Wamiqa Gabbi on Baby John Failure

Wamiqa Gabbi on Baby John Failure: बॉलीवुड इंडस्ट्री के लोकप्रिय अभिनेता वरुण धवन (Varun Dhawan) की फिल्म 'बेबी जॉन' (Baby John) बीते साल रिलीज हुई थी। फिल्म के ट्रेलर में धांसू एक्शन सीन्स देखकर लग रहा था कि यह बॉक्स ऑफिस पर खूब कमाई करेगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ। इस मूवी का कलेक्शन इतना कम रहा कि मेकर्स को तगड़ा नुकसान झेलना पड़ा। 'बेबी जॉन' की असफलता पर अब वामिका गब्बी ने चुप्पी तोड़ दी है। तो चलिए जानते हैं कि वामिका गब्बी (Wamiqa Gabbi) ने 'बेबी जॉन' के फ्लॉप होने पर क्या बोला है?

'बेबी जॉन' के फेलियर पर बोलीं वामिका गब्बी

ईटाइम्स से बात करते हुए वामिका गब्बी ने 'बेबी जॉन' के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर बात करते हुए कहा, ''मैं अपना बेस्ट दिया था और मुझे लगता है कि सभी ने अपना बेस्ट दिया था। बहुत से लोगों को यह पसंद आई और बहुत से लोगों को यह पसंद नहीं आई।'

वामिका गब्बी ने यह भी कहा कि फिल्म के कुछ सीन्स को थलापति विजय की 'थेरी' के अलग थे। इस फिल्म वरुण धवन और वामिका गब्बी के साथ-साथ कीर्ति सुरेश और जैकी श्रॉफ नजर आए थे। इस मूवी को बनाने में मेकर्स ने लगभग 100 करोड़ रुपये से ज्यादा खर्च किए थे। वहीं दूसरी ओर वामिका गब्बी इस समय अपकमिंग फिल्म 'भूल चूक माफ' (Bhool Chuk Maaf) को लेकर चर्चा में बनी हुई है। यह मूवी 10 अप्रैल के दिन रिलीज होने वाली है। फिल्म में वामिका गब्बी को राजकुमार राव के साथ लीड रोल में देखा जाएगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

ललित कुमार author

मैं ललित कुमार, बीते दो सालों से टाइम्स नाउ नवभारत से जुदा हुआ हूं। मैं यहां पर वरिष्ठ विशेष संवाददाता (SENIOR SPECIAL CORRESPONDENT) के पद पर काम कर ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited