बॉलीवुड

War 2 Wrap Up: ऋतिक रोशन ने टीम के लिए रखी पार्टी तो जूनियर एनटीआर ने किया वॉर 2 का धन्यवाद, ऐसे मनाया शूटिंग पुरी होने का जश्न

War 2 Wrap Up: मोस्ट अवेटेड मूवी वॉर 2 की शूटिंग पुरी हो गई है। अब फैंस को 14 अगस्त को इसकी रिलीज का इंतजार है। इससे पहले जूनियर एनटीआर ने अपने को-स्टार और दोस्त के लिए पोस्ट किया। शूट पूरा होने की खुशी में स्टार्स ने कुछ इस तरह से जश्न मनाया।

FollowGoogleNewsIcon

War 2 Wrap Up: ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर स्टार मूवी वॉर 2 लंबे समय से चर्चा में बनी हुई है। फिल्म कुछ ही दिनों में रिलीज के लिए तैयार है। हाल ही में फिल्म का गाना शूट किया गया। जिसमें जूनियर एनटीआर और ऋतिक रोशन का फेस ऑफ होने वाला है। फिल्म के सबसे बड़े गाने को शूट करने के बाद टीम ने पैकअप कर दिया। शूटिंग पुरी होने के बाद जूनियर एनटीआर ने ऋतिक रोशन की सरहाना करते हुए पोस्ट किया। वहीं ऋतिक रोशन ने पुरी टीम के लिए एक शानदार हाउस पार्टी रखी। शूट पूरा होने की खुशी में स्टार्स ने कुछ इस तरह से जश्न मनाया।

War 2 Wrap Up

शूटिंग पुरी होते ही जूनियर एनटीआर( Jr. NTR) ने अपने को-स्टार ऋतिक रोशन( Hrithik Roshan) के लिए प्यारा सा नोट शेयर किया। जिसमें उन्होंने अयान मुखर्जी का भी जिक्र किया। उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा "ऋतिक सर के साथ सेट पर होना हमेशा ही मजेदार होता है। उनकी ऊर्जा कुछ ऐसी है जिसकी मैंने हमेशा तारीफ की है। वॉर 2 के इस सफर में मैंने उनसे बहुत कुछ सीखा है। अयान अद्भुत रहे हैं। उन्होंने वाकई दर्शकों के लिए एक बड़े सरप्राइज पैकेज का मंच तैयार कर दिया है। आखिर में उन्होंने कहा पूरी yrf टीम और हमारे सभी क्रू को उनके प्यार और प्रयास के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद। 14 अगस्त को आप सभी के इस उत्साह का अनुभव करने का बेसब्री से इंतजार है।

दूसरी तरफ ऋतिक रोशन ने अपने दोस्तों के लिए एक हाउस पार्टी रखी जिसमें जूनियर एनटीआर का परिवार भी शामिल हुआ। एक्टर का परिवार ऋतिक रोशन को बहुत प्यार करते हैं। वहीं इस हाउस पार्टी में सभी ने शूटिंग पुरी होने का जश्न मनाया।

End Of Feed