बॉलीवुड

Welcome to the Jungle: पैसो की कमी नहीं बल्कि इस वजह से हो रही है फिल्म में देरी, डायरेक्टर ने तोड़ी चुप्पी

Welcome to the Jungle Delay Reason: बॉलीवुड की अपकमिंग फिल्म वेलकम टू द जंगल (Welcome to the Jungle) को लेकर पिछले कुछ समय से फाइनेंशियल ट्रबल्स की खबरें आ रही थीं, लेकिन अब डायरेक्टर अहमद खान (Ahmed Khan) ने इन खबरों पर रिएक्शन दिया है। अहमद खान ने बताया कि किस वजह से फिल्म डिले हो रही है।
Welcome to the Jungle

Welcome to the Jungle

Welcome to the Jungle Delay Reason: बॉलीवुड के जाने-माने स्टार अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की अपकमिंग फिल्म वेलकम टू द जंगल (Welcome to the Jungle) काफी समय से चर्चा में बनी हुई है। इस फिल्म को लेकर एक के बाद एक अपडेट सामने आ रहे हैं। अभी कुछ दिनों पहले एक मीडिया रिपोर्ट सामने आई थी जिसमें बताया गया था कि फिल्म वेलकम टू द जंगल अभी पैसे की कमी की वजह से ठंडे बस्ते में चली गई है। जिसके बाद फिल्म का इंतजार कर रहे फैंस का दिल टूट गया था। अब इन सब के बीच फिल्म के डायरेक्टर अहमद खान (Ahmed Khan) इन सब को लेकर अपना रिएक्शन दिया है।

अहमद खान ने फिल्म को लेकर कही ये बात

फिल्म वेलकम टू द जंगल एक बार फिर से चर्चा में आ गई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक पैसे की कमी के चलते फिल्म वेलकम टू द जंगल ठंडे बस्ते में चली गई है। लेकिन अब डायरेक्टर अहमद खान ने इन अफवाहों पर चुप्पी तोड़ी है। Pinkvila की खबर के अनुसार अहमद खान ने कहा कि फिल्म की शूटिंग में देरी की असली वजह पैसों की दिक्कत नहीं, बल्कि एक्टर्स की डेट्स को मैनेज करना है, जो कोई आसान काम नहीं है। अहमद खान ने कहा कि फिल्म की शूटिंग के लिए कश्मीर में एक लंबा शेड्यूल प्लान किया गया था, लेकिन वहां के हालात और दूसरी दिक्कतों की वजह से इसे कैंसिल करना पड़ा। अब टीम नई लोकेशंस की तलाश में है। अहमद खान के इस बयान के फैंस ने राहत की सांस ली है।

फिल्म में नजर आएंगे ये स्टार्स

फिल्म वेलकम टू द जंगल में अक्षय कुमार के साथ संजय दत्त (Sanjay Dutt), सुनील शेट्टी (Suniel Shetty), जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff), डिनो मोरिया (Dino Morea) और अरशद वारसी (Arshad Warsi) जैसे बड़े स्टार्स अहम रोल में नजर आने वाले हैं। फिल्म वेलकम टू द जंगल को लेकर आपकी क्या राय है, कमेंट करके हमें जरूर बताएं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Abhay author

अभय, अप्रैल 2024 से टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) में चीफ कॉपी एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं। इससे पहले वे बॉलीवुड लाइफ और इनशॉर्ट्स में सब-ए...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited