बॉलीवुड

Kick 2 से कटा रणदीप हुड्डा का पत्ता? जाट एक्टर बोले 'मुझसे अभी तक कोई बात...'

Randeep on Kick 2: साल 2014 में सलमान खान (Salman Khan) की सुपरहिट फिल्म किक (Kick) रिलीज हुई थी, जो दर्शकों को काफी पसंद आई थी। इस फिल्म को मिले शानदार रिस्पांस के बाद मेकर्स ने इसके दूसरे पार्ट का ऐलान भी कर दिया था, जिसका दर्शक अब तक इंतजार कर रहे हैं। रणदीप हुड्डा (Randeep Hodda) ने ताजा इंटरव्यू में खुलासा किया है कि मेकर्स इस पर काम कर रहे हैं, इससे ज्यादा उन्हें कुछ नहीं पता है।

FollowGoogleNewsIcon

Randeep on Kick 2: रणदीप हुड्डा इन दिनों फिल्म जाट (Jaat) में दी अपनी शानदार परफॉर्मेंस के लिए चर्चा में हैं। फिल्म जाट में रणदीप हुड्डा (Randeep Hodda) ने राणातुंगा के किरदार में जान भर दी और सनी देओल (Sunny Deol) को जबरदस्त टक्कर दी है। जाट की सफलता के बाद दर्शक उन्हें किक 2 (Kick 2) में देखने की डिमांड कर रहे हैं। साल 2014 में रिलीज हुई सलमान खान की फिल्म किक सुपरहिट रही थी, जिसमें रणदीप हुड्डा ने पुलिस ऑफिसर का किरदार प्ले किया था। कुछ दिनों पहले किक 2 को लेकर ऐसी खबर सामने आई थी कि मेकर्स इसके लिए कमर कस रहे हैं। रणदीप हुड्डा ने भी फिल्म किक 2 के बारे में बात की है और बताया है कि मेकर्स ने इस पर काम शुरू कर दिया है।

Randeep Hodda Kick 2 Salman Khan

रणदीप हुड्डा के अनुसार, "किक के मेकर्स ने बोला था कि वो किक 2 बनाएंगे। उन्होंने शायद इस पर काम भी शुरू कर दिया है लेकिन मुझे इस बारे में कोई जानकारी नहीं है कि मैं इसका हिस्सा हूं या फिर नहीं? वो मुझे किक 2 में रखेंगे या नहीं, ये वो सोचकर बताएंगे। मुझे इससे ज्यादा किक 2 के बारे में कुछ नहीं पता है।"

रणदीप हुड्डा के इस बयान के बाद लोगों के बीच में हलचल मच गई है और वो सोच रहे हैं कि क्या किक 2 में सलमान खान और रणदीप हुड्डा की भिड़ंत देखने को नहीं मिलेगी? कुछ दिनों पहले लेखक रजत अरोड़ा ने मीडिया से बात करते हुए कहा था कि उन्होंने किक 2 पर काम शुरू कर दिया है लेकिन वो इसे नए तरह से पेश करने वाले हैं। इसकी कहानी से लेकर किरदारों समेत सभी चीजों पर दोबारा काम हो रहा है ताकि आज के समय के हिसाब से इसे बनाया जा सके। हो सकता है कि किक 2 की कहानी में होने जा रहे बदलावों की वजह से रणदीप हुड्डा का किरदार इससे हटा दिया गया हो।

End Of Feed