बॉलीवुड

'वॉर 2' के फ्लॉप होते ही ठंडे बस्ते में गई YRF और जूनियर एनटीआर की अगली फिल्म, मेकर्स कर रहे थे ये प्लान

War 2 JR NTR: ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan), जूनियर एनटीआर (Jr NTR) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) की फिल्म वॉर 2 (War 2) का अब तक बड़े पर्दे पर खास जलवा देखने को नहीं मिला है। जिसके बाद मेकर्स ने फिल्म के एक किरदार को लेकर बड़ा फैसला लिया है।
War 2 JR NTR

Image Source: IMDb

बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan), जूनियर एनटीआर (Jr NTR) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) की फिल्म वॉर 2 (War 2) बॉक्स ऑफिस पर वो कमाल नहीं दिखा पाई जिसकी उम्मीद की जा रही थी। इस फिल्म से साउथ एक्टर जूनियर एनटीआर ने बॉलीवुड में कदम रखा था जो अब फ्लॉप नजर आ रहा है। फिल्म अपने बजट के पैसे भी नहीं निकाल पाई है। इस फिल्म के खराब प्रदर्शन से लोग अब मेकर्स भी परेशान नजर आ रहे हैं। इसी बीच मेकर्स ने फिल्म वॉर 2 के एक किरदार को लेकर बड़ा फैसला लिया है,जिसने सबको हैरान कर दिया है। तो चलिए जानते हैं फिल्म वॉर 2 के मेकर्स ने ने क्या फैसला लिया है जिसको लेकर काफी चर्चा हो रही है।

जूनियर एनटीआर के किरदार को लेकर मेकर्स ने लिया फैसला

जूनियर एनटीआर के बॉलीवुड डेब्यू की धमाकेदार शुरुआत के बाद एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। News 18 की रिपोर्ट के मुताबिक यशराज फिल्म्स (Yash Raj Films) ने जूनियर एनटीआर की सोलो स्पाई फिल्म को ठंडे बस्ते में डाल दिया है, क्योंकि उनकी हालिया रिलीज 'वॉर 2' बॉक्स ऑफिस पर उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी। YRF ने जूनियर एनटीआर के किरदार विक्रम (Vikram) को स्पाई यूनिवर्स में बढ़ाने की प्लान बनाया था, जिसमें उनकी सोलो फिल्म भी शामिल थी। लेकिन 'वॉर 2' की कमजोर परफॉर्मेंस के बाद प्रोडक्शन हाउस ने ये प्रोजेक्ट रोक दिया। ये खबर फैंस के लिए बड़ा झटका है, क्योंकि 'वॉर 2' को लेकर काफी हाइप था और जूनियर एनटीआर के किरदार को स्पाई यूनिवर्स में बड़ा रोल मिलने की बात थी।

जूनियर एनटीआर के हाथ लगी हैं दो बड़ी फिल्में

अभी हाल ही में Zoom की रिपोर्ट में खुलासा हुआ था कि जूनियर एनटीआर ने हाथ में दो बड़े प्रोजेक्ट्स लगे हैं। पहला है 'केजीएफ' (KGF) फेम डायरेक्टर प्रशांत नील (Prashanth Neel) के साथ उनकी फिल्म, जिसे 'ड्रैगन' (Dragon) कहा जा रहा है और दूसरा है 'देवरा: पार्ट 2' (Devara: Part 2)।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Abhay author

अभय, अप्रैल 2024 से टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) में चीफ कॉपी एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं। इससे पहले वे बॉलीवुड लाइफ और इनशॉर्ट्स में सब-ए...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited