बॉक्स ऑफिस

Baaghi 4 Box Office Day 1: पहले दिन धमाल मचाएगी टाइगर श्रॉफ और संजय दत्त की एक्शन-ड्रामा, कमाएगी इतने करोड़

Baaghi 4 Box Office Day 1: बॉलीवुड अभिनेता टाइगर श्रॉफ और संजय दत्त की एक्शन ड्रामा बेस्ड मूवी 'बागी 4' (Baaghi 4) को मेकर्स ने रिलीज कर दिया है। इस मूवी को लेकर जो ट्रेड रिपोर्ट्स सामने आई हैं उनके मुताबिक फिल्म 'बागी 4' पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर डबल डिजिट में कमाई करने में सफल रहेगी।
Tiger's Baaghi 4

Pic Credit: Instagram

Baaghi 4 Box Office Day 1: बॉलीवुड इंडस्ट्री के फेमस एक्टर टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) की एक्शन ड्रामा बेस्ड मूवी 'बागी 4' (Baaghi 4) 5 सितंबर के दिन दुनिया भर में रिलीज कर दी गई है। लोगों के अंदर फिल्म 'बागी 4' को बड़े परदे पर देखने का इंटरेस्ट साफ नजर आ रहा है। दिलचस्प बात यह है कि 'बागी 4' ने टिकट खिड़की पर रिलीज होने से पहली ही शानदार कमाई कर ली है। एडवांस बुकिंग तो देखते हुए सभी एक्सपर्ट्स का मानना है कि टाइगर श्रॉफ की ये मूवी पहले दिन डबल डिजिट में ओपनिंग लेने में सफल साबित हो सकती है।

डबल डिजिट में कलेक्शन करेगी 'बागी 4'

कोईमोई की रिपोर्ट के अनुसार टाइगर श्रॉफ की फिल्म 'बागी 4' रिलीज के पहले दिन 9 से 11 करोड़ रुपये के बीच कमाई करने में सफल साबित होगी। इस मूवी को रिलीज करने के लिए मेकर्स ने ज्यादा से ज्यादा स्क्रीन्स ग्रैब की हैं। लगभग 200 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस मूवी के लिए वीकेंड में 50 करोड़ रुपये से ज्यादा बिजनेस बेहद जरुरी है। 'बागी 4' की रिलीज से पहले टाइगर श्रॉफ की 'हीरोपंती 2', 'गणपत' और 'बड़े मियां छोटे मियां' जैसी कई बैक टू बैक फिल्में फ्लॉप ही रही हैं।

ए. हर्ष के निर्देशन में बनी टाइगर श्रॉफ की फिल्म 'बागी 4' में मेकर्स ने विलेन के तौर पर संजय दत्त को कास्ट किया है। इस मूवी में संजय दत्त एकदम खूंखार अवतार में दिखाई दे रहे हैं। फिल्म में पंजाबी एक्ट्रेस सोनम बाजवा भी हैं। वहीं दूसरी ओर हर्नाज संधू इस मूवी से बॉलीवुड की दुनिया में कदम रख रही हैं। फिल्म के गाने लोगों द्वारा काफी पसंद किए जा रहे हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉक्स ऑफिस (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

ललित कुमार author

मैं ललित कुमार, बीते दो सालों से टाइम्स नाउ नवभारत से जुदा हुआ हूं। मैं यहां पर वरिष्ठ विशेष संवाददाता (SENIOR SPECIAL CORRESPONDENT) के पद पर काम कर ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited