बॉक्स ऑफिस

Coolie Box Office Collection Day 12: 'कुली' की कमाई में आई गिरावट, कमाए इतने करोड़ रुपये

Coolie Box Office Collection Day 12: रजनीकांत (Rajinikanth), नागार्जुन (Nagarjuna) और श्रुति हासन (Shruti Haasan) की लीड रोल वाली फिल्म 'कुली' (Coolie) की कमाई में 12वें दिन गिरावट देखने को मिली। फिल्म कुली ने 12वें बॉक्स ऑफिस पर इतने करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। तो चलिए देखते हैं कमाई के आंकड़े...

FollowGoogleNewsIcon

Coolie Box Office Collection Day 12: सुपरस्टार रजनीकांत (Rajinikanth) की फिल्म 'कुली' (Coolie) बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। 14 अगस्त को रिलीज हुई इस गैंगस्टर ड्रामे ने शुरुआती धमाके के बाद कुछ दिन सुस्ती दिखाई दे रही है। फिल्म को रिलीज हुए 12 दिन पूरे हो गए हैं। अब फिल्म कुली की कमाई में गिरावट देखने को मिल रही हैं। फिल्म कुली ने 11वें दिन के मुकाबले 12वें दिन कम कलेक्शन किया है। तो चलिए जानते हैं रजनीकांत फिल्म कुली ने 12वें दिन बॉक्स ऑफिस पर कितने करोड़ रुपये कमाए हैं। जिसको लेकर काफी चर्चा हो रही है।

Image Source: IMDb

'कुली' की कमाई में आई गिरावट

रजनीकांत की फिल्म कुली अपनी कमाई को लेकर फिर से खबरों में है। फिल्म कुली ने रिलीज होने के बाद से बॉक्स ऑफिस पर गदर काट रखा है लेकिन अब फिल्म कुली की कमाई की रफ्तार कम हो गई है। इसके बाद भी फिल्म कुली ने 12वें दिन बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक कलेक्शन किया है। ट्रेड वेबसाइट सैकनिल्क (Sacnilk) के मुताबिक रजनीकांत की फिल्म कुली ने 12वें दिन बॉक्स ऑफिस पर 3 करोड़ रुपये कमाए हैं। तो वहीं फिल्म कुली के 11वें दिन का कलेक्शन 11.35 करोड़ रुपये रहा था। इसी के साथ फिल्म कुली की कुल कमाई 260.35 करोड़ रुपये हो गई है। फिल्म की कमाई में आई गिरावट ने फैंस के चेहरों को उदास कर दिया है।

फिल्म में इन स्टार्स ने मचाया धमाल

लोकेश कनगराज (Lokesh Kanagaraj) के डायरेक्शन में बनी धांसू एक्शन फिल्म कुली में रजनीकांत के साथ-साथ नागार्जुन (Nagarjuna), श्रुति हासन (Shruti Haasan), सौबिन शाहिर (Soubin Shahir), उपेंद्र (Upendra), सत्यराज (Sathyaraj) अहम रोल में हैं। तो वहीं बॉलीवुड के जाने-माने स्टार आमिर खान (Aamir Khan) का कैमियो है। रजनीकांत, श्रुति हासन और नागार्जुन की धमाकेदार की फिल्म कुली को लेकर आपकी क्या राय है, कमेंट करके हमें जरूर बताएं।

End Of Feed