बॉक्स ऑफिस

Coolie box office collection day 5: रजनीकांत की 'कुली' का जलवा है बरकरार, 200 करोड़ के क्लब में मारी एंट्री

Coolie box office collection day 5: साउथ सुपरस्टार रजनीकांत की गैंगस्टर ड्रामा फिल्म 'कुली' को रिलीज हुए 5 दिन हो गए हैं। यह मूवी बॉक्स ऑफिस पर ओपनिंग डे से लेकर अब तक कब्जा जमाए हुए है। सोमवार के दिन भी 'कुली' ने डबल डिजिट में कमाई कर मेकर्स को बड़ा सरप्राइज दिया है।

FollowGoogleNewsIcon

Coolie box office collection day 5: साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार रजनीकांत (Rajinikanth) की गैंगस्टर ड्रामा 'कुली' (Coolie) को सिनेमाघरों में रिलीज हुए 5 दिन हो गए हैं। 14 अगस्त के दिन इस मूवी ने ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की फिल्म 'वॉर 2' के साथ 'कुली' ने दस्तक दी थी। रजनीकांत की फिल्म 'कुली' में उनकी एक्टिंग को ऑडियंस ने काफी एन्जॉय किया है। ओपनिंग डे से लेकर अब तक रजनीकांत की 'कुली' नए-नए बॉक्स ऑफिस रिकार्ड्स क्रिएट कर रही है। आइए देखें इस मूवी ने सोमवार के दिन कितने रुपये का कलेक्शन इंडियन बॉक्स ऑफिस पर किया है।

Pic Credit: IMDb

डबल डिजिट में 'कुली' ने किया कलेक्शन

रजनीकांत की फिल्म 'कुली' ने पहले सोमवार के दिन सभी भाषाओं में लगभग 12 करोड़ रुपये की कमाई की है। यह केवल अनुमानित आंकड़े हैं। भारी गिरावट के बाद भी यह मूवी डबल डिजिट में कलेक्शन करने में सफल साबित हुई है। इस गैंगस्टर ड्रामा ने भारत में 206.50 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया है। ऑडियंस की ओर से रजनीकांत की 'कुली' को भरपूर प्यार है, जिसका फायदा फिल्म के कलेक्शन में साफ दिखाई दे रहा है।

लोकेश कनगराज ने रजनीकांत की फिल्म 'कुली' का निर्देशन किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस मूवी को बनाने में मेकर्स ने 350 करोड़ रुपये खर्च किए हैं। फिल्म में बॉलीवुड एक्टर आमिर खान भी शानदार कैमियो है। इस मूवी में नागार्जुन, सौबिन शाहिर, उपेन्द्र, श्रुति हासन, सत्यराज, रचिता राम, रेबा मोनिका जॉन, जूनियर एमजीआर, कन्ना रवि, मोनिशा ब्लेसी और काली वेंकट सहित कई कलाकार अहम रोल में नजर आ रहे हैं।

End Of Feed