बॉक्स ऑफिस

Coolie Box Office Day 1 Prediction: ओपनिंग डे पर वॉर 2 से ज्यादा कमाई करेगी कुली, बॉक्स ऑफिस पर चलेगा सिक्का

Coolie Box Office Day 1: साउथ इंडस्ट्री के सबसे बड़े स्टार रजनीकांत की फिल्म कुली आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। फिल्म का अच्छा खासा बज बना हुआ है। इस मूवी को देखने के लिए लोग क्रेजी हो गए है। लोग थिएटर्स के बाहर डांस करते दिखाई दे रहे हैं। इस बीच कुली को लेकर एक रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें बताया गया है कि फिल्म पहले दिन कितना कमाएगी।

FollowGoogleNewsIcon

Coolie Box Office Day 1: साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म कुली आखिरकार थिएटर्स में रिलीज हो गई। रजनीकांत ने एक बार फिर से अपने फैंस को खुश कर दिया है। फिल्म कुली में रजनीकांत का अंदाज देख लोग गदगद हो गए हैं। वहीं मूवी में आमिर खान ने भी अपना जलवा बिखेरा है। रजनीकांत और आमिर खान के फैंस कुली को बेइंतहा प्यार दे रहे हैं। इस बीच कुली को लेकर एक रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें बताया गया है कि फिल्म पहले दिन कितना कमाएगी। आइए इस रिपोर्ट में जानते हैं...

Pic Credit- Coolie Movie

पहले दिन वॉर 2 से ज्यादा कमाई करेगी कुली

स्टार एक्टर रजनीकांत की फिल्म कुली को लेकर तमाम लोग ये दावा कर रहै हैं कि ये मूवी पहले दिन कई रिकॉर्ड्स तोड़ने वाली है। ट्रेड एनालिस्ट रोहित जायसवाल ने ये दावा किया है कि फिल्म कुली पहले दिन वर्ल्डवाइड 150 करोड़ रुपये कमाने वाली है। वहीं भारत में ये मूवी 100 करोड़ का कलेक्शन कर सकती है। इस रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म कुली, ऋतिक की मूवी वॉर 2 से ज्यादा बिजनेस करेगी। बताया जा रहा है कि वॉर 2 भारत में फर्स्ट डे 50 करोड़ तक का कारोबार कर सकती है।

क्रेजी हुए रजनीकांत के फैंस

सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म कुली को लोग सेलिब्रेट कर रहे हैं। एक्स पर तमाम लोग इस मूवी पर प्यार बरसा रहे हैं। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें थिएटर के बाहर रजनीकांत के फैंस डांस कर रहे हैं। इन सभी चीजों से साफ पता चलता है कि रजनीकांत को उनके फैंस भगवान की तरह मानते हैं। बात करें ऋतिक की फिल्म वॉर 2 की तो ये मूवी भी बढ़िया परफॉर्म करने वाली है। फिल्म में जूनियर एनटीआर और कियारा आडवाणी ने भी अच्छा किया है। अब देखना ये दिलचस्प होगा कि वॉर 2 और कुली में कौन सी मूवी को लोग ज्यादा प्यार देते हैं।

End Of Feed