बॉक्स ऑफिस

Deadpool & Wolverine box office collection day 3: फर्स्ट वीकेंड पर हुई छप्परफाड़ कमाई, इंडियन ऑडियंस ने लुटाए खूब पैसे!

Deadpool & Wolverine box office collection day 3: डेडपूल और वूल्वरिन ने बड़े पर्दे पर कमाल कर दिया है। फिल्म को भारत में भी दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं। पहले वीकेंड के बाद ही इसके बॉक्स ऑफिस कलेक्शन ने सभी को हैरान कर दिया है। यहां इसके कलेक्शन पर एक नजर डालते हैं।

FollowGoogleNewsIcon

Deadpool & Wolverine box office collection day 3: हॉलीवुड एक्शन कॉमेडी फिल्म डेडपूल और वूल्वरिन (Deadpool & Wolverine Box Office) बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर कमाल कर रही है। शॉन लेवी की फिल्म ने जबरदस्त कमाई से सभी को चौंका दिया है। फिल्म में रयान रेनॉल्ड्स और ह्यू जैकमैन की धमाकेदार एक्टिंग ने सुर्खियां बटोरी हैं। घरेलू और वर्ल्डवाइड दोनों बॉक्स ऑफिस पर फिल्म रिकॉर्ड तोड़ रही है। सैकनिल्क के अनुसार, भारत में बॉक्स ऑफिस पर फर्स्ट वीकेंड के बाद फिल्म ने 60 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। यहां फिल्म के तीसरे दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर भी एक नजर डालते हैं।

Deadpool And Wolverine Box Office Collection in India

तीसरे दिन Deadpool 3 ने किया इतना कलेक्शन

रविवार को भारतीय बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की कमाई में बिल्कुल थोड़ी से गिरावट देखने को मिली है। रविवार को इसने ₹22.50 करोड़ का कलेक्शन किया है, जो शनिवार के ₹22.65 करोड़ से थोड़ा कम है। फिल्म ने शुक्रवार को 21 करोड़ की ओपनिंग ली थी। इस तरह घरेलू बॉक्स ऑफिस पर इसका टोटल ओपनिंग वीकेंड कलेक्शन ₹66.15 करोड़ हो गया है। फिल्म के जबरदस्त एक्शन सीन और वीएफएक्स ने एक धमाकेदार थिएट्रिलर एक्सपीरियंस दिया है। जिसने फैंस का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है।

End Of Feed