बॉक्स ऑफिस

Dhadak 2 Box Office collection Day 4: सिद्धांत-त्रिप्ती स्टारर के कलेक्शन में आई 66% की गिरावट, इतने करोड़ रहा बिजनेस

Dhadak 2 Box Office collection Day 4: सिद्धांत चतुर्वेदी और त्रिप्ती डिमरी की हालिया रिलीज हुई फिल्म 'धड़क 2' की कमाई देखकर मेकर्स की चिंता और बढ़ गई है। 5वें दिन 'धड़क 2' के कलेक्शन 66% से ज्यादा की गिरावट देखी गई है। यह मूवी घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 15 करोड़ रुपये का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाई है।
Siddhant Chaturvedi-Triptii Dimri's 'Dhadak 2'

Pic Credit: IMDb

Dhadak 2 Box Office collection Day 4: बॉलीवुड एक्टर सिद्धांत चतुर्वेदी की फिल्म 'धड़क 2' ने 1 अगस्त के दिन दुनिया भर के सिनेमाघरों में दस्तक दी थी। शाजिया इकबाल के निर्देशन में बनी 'धड़क 2' में सिद्धांत चतुर्वेदी के अपोजिट त्रिप्ती डिमरी अहम रोल में हैं। शुरुआती वीकेंड में अच्छी कमाई करने के बाद अब 'धड़क 2' मंडे टेस्ट भी पास नहीं कर पाई है। इस मूवी के कलेक्शन में आई गिरावट को देखने के बाद निर्माताओं के चेहरे से खुशी गायब हो गई है। तो चलिए देखते हैं सिद्धांत चतुर्वेदी और त्रिप्ती डिमरी स्टारर 'धड़क 2' ने सोमवार के दिन कितने करोड़ का बिजनेस किया है।

'धड़क 2' की कमाई देख निराश हुए मेकर्स

ट्रेड रिपोर्ट्स की मानें तो सिद्धांत चतुर्वेदी और त्रिप्ती डिमरी की 'धड़क 2' के चौथे दिन के कलेक्शन में 66.27% की गिरावट देखने को मिली है। ट्रैकिंग वेबसाइट Sacnilk के अनुसार 'धड़क 2' ने पहले सोमवार को केवल 1.4 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है। अब तक यह मूवी 14.31 करोड़ रुपये कमा चुकी है। इस मूवी का बजट 50 से 60 करोड़ रुपये के बीच बताया जा रहा है। वहीं दूसरी ओर वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस की बात करें तो फिल्म 16 करोड़ रुपये से ज्यादा का कारोबार कर चुकी है। इस मूवी ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 3 दिनों में 2.25 करोड़ रुपये कमाए हैं।

'धड़क 2' में सिद्धांत चतुर्वेदी और त्रिप्ती डिमरी की एक्टिंग ने ऑडियंस का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। यह मूवी लोगों की छोटी और जाती को लेकर हुए भेदभाव की कड़वी सच्चाई उजागर करती है। फिल्म में सौरभ सचदेवा, जाकिर हुसैन, दीक्षा जोशी और विपिन शर्मा सहित कई एक्टर्स अहम भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉक्स ऑफिस (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

ललित कुमार author

मैं ललित कुमार, बीते दो सालों से टाइम्स नाउ नवभारत से जुदा हुआ हूं। मैं यहां पर वरिष्ठ विशेष संवाददाता (SENIOR SPECIAL CORRESPONDENT) के पद पर काम कर ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited