बॉक्स ऑफिस

‘Housefull 5’ Box Office Collection Day 3: रविवार को फिल्म की कमाई में आया जबरदस्त उछाल, 100 करोड़ के क्लब में जल्द होगी शामिल

‘Housefull 5’ Box Office Collection Day 3: अक्षय कुमार की फिल्म ‘हाउसफुल 5’ इन दिनों सिनेमाघरों में धमाल कर रही है। फैंस अक्षय कुमार की फिल्म को काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं। जिसका असर बॉक्स ऑफिस पर साफ देखने को मिल रहा है। आइए जानते हैं कि फिल्म ने अपने तीसरे दिन कितने करोड़ की कमाई की है।

FollowGoogleNewsIcon

Housefull 5’ Box Office Collection Day 3: अक्षय कुमार की फिल्म ‘हाउसफुल 5’ 06 जून को सिनेमाघरों पर रिलीज हुई है। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर दमदार कमाई कर रही है। साथ ही फैंस को हंसाने में कामयाब भी होते नजर आ रही है। आइए जानते हैं कि फिल्म ने अपने तीसरे दिन यानी रविवार को कितने करोड़ की कमाई की है।

Housefull 5

‘हाउसफुल 5’ में अक्षय कुमार के अलावा अभिषेक बच्चन, रितेश देशमुख, जैकलीन फर्नांडीज जैसे बड़े सितारे नजर आ रहे हैं। जिस कारण फिल्म को दर्शकों का प्यार ज्यादा मिल रहा है। अपने पहले रविवार को अक्षय कुमार की फिल्म ने 32 करोड़ रुपये की कमाई की है, जिसके बाद फिल्म की कुल कमाई 87 करोड़ रुपये हो गई है। सोमवार की कमाई के बाद हाउसफुल-5 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो जाएगी। हाल ही में आई रिपोर्ट के अनुसार इस फिल्म ने अपने रिलीज के पहले दिन 24 करोड़ रुपये कमाए थे। दूसरे दिन इसमें तेज उछाल आया और 31 करोड़ रुपये का कलेक्शन हो गया था। तीसरे दिन फिल्म ने 32 करोड़ रुपये की कमाई की। फिल्म का कलेक्शन अब 90 करोड़ रुपये के करीब पहुंच गया है। सोमवार को ये आंकड़ा 100 करोड़ के पार चले जाएगा।

रविवार के शो में भारी भीड़

‘हाउसफुल 5’ के लिए रविवार यानी 8 जून 2025 को सिनेमाघरों में अच्छी भीड़ देखी गई। जिसमें कुल मिलाकर 39.52% हिंदी ऑक्यूपेंसी रही। दिन चढ़ने के साथ दर्शकों की संख्या लगातार बढ़ती गई। सुबह के शो में 17.72% से शुरू होकर दोपहर में 48.80%, शाम को 54.77% के शिखर पर पहुंच गई और रात के शो के लिए 36.78% पर आ गई। फिल्म में अक्षय कुमार, अभिषेक बच्चन, रितेश देशमुख, जैकलीन फर्नांडीज, संजय दत्त, फरदीन खान, श्रेयस तलपड़े, नाना पाटेकर, जैकी श्रॉफ, डिनो मोरिया, नरगिस फाखरी, चित्रांगदा सिंह, सोनम बाजवा, सौंदर्या शर्मा, चंकी पांडे, निकितिन धीर और जॉनी लीवर जैसे सितारे शामिल है।

End Of Feed