बॉक्स ऑफिस

Kannappa box office collection day 1: पहले दिन भूचाल मचा गई अक्षय-प्रभास की कन्नप्पा, बॉक्स ऑफिस पर हुई नोटों की बारिश

Kannappa box office collection day 1: फिल्म कन्नप्पा 27 जून को बड़े पर्दा पर रिलीज हो गई है। इस फिल्म को मिली-जुली प्रतिक्रिया मिल रही है। इस फिल्म की बॉक्स ऑफिस पर टक्कर काजोल की फिल्म मां से हो रही है। आइए जानते हैं कि फिल्म ने पहले दिन कितने करोड़ की कमाई की है।

FollowGoogleNewsIcon

Kannappa box office collection day 1: विष्णु मांचू की फिल्म कन्नप्पा ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत की है। इस फिल्म में अक्षय कुमार और प्रभास दमदार कैमियो करते हुए नजर आ रहे हैं। इस फिल्म की बॉक्स ऑफिस पर टक्कर काजोल की फिल्म मां और आमिर खान की फिल्म सितारे जमीन पर से हो रही है। आइए जानते हैं कि इस फिल्म ने पहले दिन कितने करोड़ की कमाई की है। Sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार कन्नप्पा ने पहले दिन भारत में 9 करोड़ की कमाई की। इस फिल्म ने सिंगल डिजिट में कमाई की है, लेकिन इस फिल्म की कमाई सितारे जमीर पर और मां से ज्यादा हुई है।

Kannappa box office collection

कितनी रही फिल्म की ऑक्यूपेंसी

रिपोर्ट के अनुसार, शुक्रवार को फिल्म की कुल 16.45% तमिल ऑक्यूपेंसी रही। वही 55.89% तेलुगु ऑक्यूपेंसी और 14.56% हिंदी ऑक्यूपेंसी दर्ज हुई। 13.81% कन्नड़ ऑक्यूपेंसी और 7.20% मलयालम ऑक्यूपेंसी रही। कन्नप्पा ने 9 करोड़ रुयये की कमाई की है जो काजोल की मां की कमाई 4.50 करोड़ से दोगुनी है।

ये सितारे बने फिल्म का हिस्सा

कन्नप्पा को दर्शकों से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिल रही है। वीएफएक्स और फिल्म के पहले पार्ट को फैंस उतना पसंद नहीं कर रहे हैं, लेकिन लोगों को दूसरा पार्ट काफी पसंद आ रहा है। मुकेश कुमार सिंह द्वारा निर्देशित कन्नप्पा, विष्णु द्वारा लिखित और मोहन बाबू द्वारा निर्मित है। यह हिंदू धर्म में भगवान शिव के भक्त कन्नप्पा की कथा पर आधारित है। फिल्म में मोहनलाल, प्रीति मुकुंदन, काजल अग्रवाल, प्रभास, अक्षय कुमार, मोहन बाबू, आर सरथकुमार, अर्पित रांका, ब्रह्मानंदम, ब्रह्माजी, शिव बालाजी, कौशल मंदा और राहुल माधव जैसे सितारे शामिल है।

End Of Feed