बॉक्स ऑफिस

'Kannappa' vs 'MAA' Clash: अक्षय कुमार ने फिल्म रिलीज से पहले अजय देवगन से की खास गुजारिश, बोले 'तू अपने फैन्स को...'

'Kannappa' vs 'MAA' Clash: बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार की फिल्म 'कन्नपा' (Kannapaa) और अजय देवगन के बैनर तले बनी फिल्म 'मां' (MAA) 27 जून को बॉक्स ऑफिस पर टकराने जा रही है। दोनों फिल्मों के क्लैश से पहले अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने अजय देवगन से एक बड़ी गुजारिश की है।
Kannappa vs MAA Clash

Kannappa vs MAA Clash

'Kannappa' vs 'MAA' Clash: बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के दो सुपरस्टार अक्षय कुमार और अजय देवगन (Ajay Devgn) की फिल्में 27 जून को सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है। अजय देवगन के बैनर तले बनी फिल्म 'मां' (MAA) का क्लैश अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की 'कन्नपा' (Kannapaa) से होने जा रहा है, जिसमें वो भगवान शिव की भूमिका में नजर आएंगे। 'कन्नपा' रिलीज से पहले अब अक्षय कुमार ने आने दोस्त अजय देवगन के लिए एक खास मैसेज ड्राप किया है। अक्षय कुमार और अजय देवगन के बीच अच्छी बॉन्डिंग है।

अक्षय कुमार की फिल्म 'कन्नप्पा' इसी शुक्रवार को रिलीज होने वाली है। 'हेरा फेरी' एक्टर ने काजोल का एक वीडियो शेयर करते हुए टीम 'मां' के लिए एक प्यारा सा मैसेज में भेजा। उन्होंने लिखा, 'यार अजय हम दोनों की पिक्चर आ रही है इस शुक्रवार। तू अपने फैन्स को गुड विशेज कन्नप्पा को भेज दे और मैं मेरे महादेव को आशीर्वाद मां को देता हूं। क्या बोलता है? काजोल और आपको शुभकामनाएं भाई...आपको के साथ पॉवर रहे।' अजय ने पोस्ट का जवाब देते हुए कहा, 'तू त्रिशूल लेके आ और मैं मां का आशीर्वाद... हम दोनों को शुभकामनाएं।'

अक्षय कुमार को फिल्म 'कन्नपा' में धांसू कैमियो करते हुए देखा जाएगा। इस फिल्म वो भगवान शिव के रोल में दिखाई देंगे। फिल्म में विष्णु मांचू, प्रभास और मोहनलाल भी अहम भूमिकाओं में नजर आने वाले हैं। इस मूवी का निर्देशन मुकेश कुमार सिंह द्वारा किया गया है। फिल्म में मोहन बाबू, आर सरथकुमार, मधु, ब्रह्मानंदम, मुकेश ऋषि और ब्रह्माजी भी नजर आएंगे। वहीं दूसरी ओर 'मां' साल 2024 में रिलीज हुई फिल्म 'शैतान' का स्पिनऑफ है। इस मूवी में काजोल अहम रोल में दिखाई देंगे। फिल्म का निर्देशन विशाल फुरिया ने किया है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉक्स ऑफिस (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

ललित कुमार author

मैं ललित कुमार, बीते दो सालों से टाइम्स नाउ नवभारत से जुदा हुआ हूं। मैं यहां पर वरिष्ठ विशेष संवाददाता (SENIOR SPECIAL CORRESPONDENT) के पद पर काम कर ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited