बॉक्स ऑफिस

Kesari Box Office Collection: 9वें दिन फिर दिखा 'केसरी 2' का जलवा, कमाए इतने करोड़

Kesari Box Office Collection Day 9: बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और आर. माधवन (R. Madhavan) की लीड रोल वाली फिल्म केसरी चैप्टर 2 (Kesari Chapter 2) ने 9वें दिन भी बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है। फिल्म केसरी 2 ने 9वें दिन बॉक्स ऑफिस पर इतने करोड़ रुपये कमाए है।

FollowGoogleNewsIcon

Kesari Box Office Collection Day 9: बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म केसरी चैप्टर 2 (Kesari Chapter 2) बॉक्स ऑफिस पर धीमी रफ्तार से चल रही है, लेकिन अपनी मजबूत कहानी और दमदार एक्टिंग के दम पर दर्शकों का ध्यान खींच रही है। अक्षय कुमार की इस फिल्म को रिलीज हुए 9 दिन पूरे हो गए है। जिसके बाद फिल्म केसरी 2 की कमाई के नए आंकड़े सामने आ रहे हैं। फिल्म ने 9वें दिन भी बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक कमाई कर सबको हैरान कर दिया है। तो चलिए जानते हैं अक्षय कुमार की फिल्म केसरी 2 ने 9वें दिन बॉक्स ऑफिस पर कितना कलेक्शन किया है।

Kesari 2 Box Office Collection

केसरी 2 ने 9वें दिन किया इतना कलेक्शन

अक्षय कुमार, आर. माधवन (R. Madhavan) और अनन्या पांडे (Ananya Panday) की लीड रोल वाली फिल्म केसरी 2 रिलीज होने के बाद से चर्चा में बनी हुई है। अक्षय कुमार की ये फिल्म पहले दिन से बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक कलेक्शन करती नजर आई है। अक्षय कुमार की फिल्म केसरी को रिलीज हुए अब 9 दिन पूरे हो गए है। र Sacnilk की शुरुआती रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने 9वें दिन यानी 26 अप्रैल को लगभग 7 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। इसी के साथ फिल्म की कुल कमाई 57 करोड़ रुपये से ज्यादा हो गई है। लेकिन आपको बता दें कि अक्षय कुमार की फिल्म केसरी 2 की कमाई के ये आंकड़े अभी अनुमानित है, असल आंकड़ों में बदलाव देखने को मिल सकता है।

इतना है केसरी 2 का बजट

अक्षय कुमार की फिल्म केसरी 2 धीर-धीरे ही सही लेकिन बॉक्स ऑफिस पर अपने बजट का आधा पैसा निकाल ले गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म केसरी 2 का बजट 100 करोड़ रुपये से ज्यादा का है। करण सिंह त्यागी के डायरेक्शन में बनी ये कोर्टरूम ड्रामा देशभक्ति को लोग काफी पसंद कर रहे हैं। फिल्म केसरी 2 को लेकर आपकी क्या राय है, कमेंट करके हमें जरूर बताएं।

End Of Feed