बॉक्स ऑफिस

Kingdom Box office Prediction: पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर बजेगा विजय देवरकोंडा के नाम का डंका, कमाएगी इतने करोड़

Kingdom Box office Prediction: साउथ इंडस्ट्री के जाने-माने एक्टर विजय देवरकोंडा की नई स्पाई एक्शन ड्रामा तेलुगु फिल्म 'किंगडम' 31 जुलाई के दिन दुनिया भर के सिनेमाघरों में पहुंच चुकी है। इस मूवी को लेकर अब जो ट्रेड रिपोर्ट्स सामने आई हैं उनके मुताबिक 'किंगडम' पहले दिन धांसू कमाई करेंगी।

FollowGoogleNewsIcon

Kingdom Box office Prediction: साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda) की नई स्पाई एक्शन ड्रामा तेलुगु फिल्म 'किंगडम' गुरुवार यानी 31 जुलाई को रिलीज हो गई है। इस मूवी को बड़े परदे पर देखने के लिए फैन्स लंबे समय से बेताब थे। फिल्म क्रिटिक्स और ऑडियंस की ओर से 'किंगडम' को लेकर शानदार रिव्यू मिल रहे हैं। अच्छे रिव्यू मिलने के बाद ट्रेड रिपोर्ट्स बता रही हैं कि विजय देवरकोंडा की 'किंगडम' (Kingdom) पहले दिन अच्छी खासी कमाई करने में सफल साबित होगी। तो चलिए जानते हैं आखिर विजय देवरकोंडा की यह मूवी कितने रुपये कमाने में सफल रहती है।

Pic Credit: Instagram/thedeverakonda/

गौतम तिन्ननुरी के निर्देशन में बनकर तैयार हुई विजय देवरकोंडा की फिल्म 'किंगडम' पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 15 करोड़ रुपये से ज्यादा की ओपनिंग लेने में कामयाब साबित होगी। अगर यह फिल्म इतनी कमाई करने में सफल रहती है तो 'किंगडम' विजय देवरकोंडा के करियर के लिए गेम चेंजर साबित हो सकती है। सुनने में यह भी आ रहा है कि विजय देवरकोंडा स्टारर ओपनिंग डे पर धनुष और नागार्जुन की 'कुबेरा', नागा चैतन्य का 'थंडेल' और विष्णु मांचू का 'कन्नप्पा' को मात दे सकती है।

विजय देवरकोंडा के साथ इस मूवी में मेकर्स ने भाग्यश्री बोरसे को कास्ट किया है। इस मूवी के ट्रेलर में दोनों को केमिस्ट्री भी काफी अच्छी लग रही है। विजय देवरकोंडा के वर्कफ्रंट की बात करें तो 'किंगडम' का हिट अभिनेता के लिए बहुत जरूरी है। इससे पहले उनकी 'द फैमिली स्टार', 'लाइगर' और 'कुशी' सहित तीन फिल्में बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई थीं। वैसे आपको विजय देवरकोंडा की 'किंगडम' कैसी लगी? इस बारे में अपनी राय जरूर दें।

End Of Feed