बॉक्स ऑफिस

Maa Box Office Collection Day 4: कंगना रनौत की 'इमरजेंसी' को काजोल की 'मां' ने चटाई धूल, कमाए इतने करोड़

Maa Box Office Collection Day 4: 90 के दशक की जानी-मानी एक्ट्रेस काजोल की हालिया रिलीज हुई हॉरर-थ्रिलर फिल्म 'मां' ने बॉक्स ऑफिस पर केवल 4 दिनों में ही कंगना रनौत की 'इमरजेंसी' की कमाई के रिकॉर्ड को धूल चटा दी है। आइए देखें 'मां' ने कितने रुपये कमाए हैं।

FollowGoogleNewsIcon

Maa Box Office Collection Day 4: बॉलीवुड इंडस्ट्री की बेहतरीन एक्ट्रेस काजोल (Kajol) की हॉरर थ्रिलर 'मां' (Maa) 27 जून को रिलीज हुई थी। इस मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार ओपनिंग ली थी। काजोल की 'मां' को देखने के लिए कई लोगों ने इसे पसंद किया तो कईयों की उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाई। वीकेंड में अच्छी कमाई करने के बाद पहले सोमवार को ही 'मां' की कमाई में 72% की गिरावट देखी गई ही। ट्रेड रिपोर्ट्स की मानें तो यह फिल्म मंडे टेस्ट पास करने में भी विफल रही है। अच्छी बात यह है कि काजोल की 'मां' ने कंगना रनौत की 'इमरजेंसी' को मात दे दी है।

Kajol's Maa Beat Kangana Ranaut Emergency

कंगना रनौत की 'इमरजेंसी' को काजोल की 'मां' ने दी मात

ट्रैकर वेबसाइट Sacnilk के अनुसार काजोल की 'मां' ने पहले सोमवार को केवल 1.97 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। फिल्म ने शुकवार को 4.65 करोड़ रुपये कमाए थे। शनिवार और रविवार के दिन फिल्म की कमाई 6 और 7 करोड़ रुपये रही थी। 4 दिनों के अंदर 'मां' ने 19.62 करोड़ रुपये छाप लिए हैं। दूसरी ओर कंगना रनौत की 'इमरजेंसी' का भारत में 18.35 करोड़ रुपये कलेक्शन रहा था।

विशाल फुरिया के निर्देशन में बनी काजोल की 'मां' के सोमवार के कलेक्शन को देखने के बाद मेकर्स की चिंता बढ़ गई है। इस मूवी को अजय देवगन के बैनर तले बनाया गया है। काजोल की 'मां' को अजय देवगन और आर माधवन की सुपरहिट मूवी 'शैतान' का स्पिन-ऑफ बताया जा रहा है। फिल्म में इंद्रनील सेनगुप्ता, रोनित रॉय, जितिन गुलाटी, दिब्येंदु भट्टाचार्य और सूर्यशिखा दास सहित कई कलाकार अहम रोल में नजर आ रहे हैं। आपको काजोल की मूवी 'मां' ने कितना इम्प्रेस किया है? इस बारे में कमेंट्स के माध्यम से अपनी राय जरूर दें।

End Of Feed