बॉक्स ऑफिस

Mahavatar Narsimha Box Office: 100 करोड़ी होने से एक कदम दूर है 'महावतार नरसिम्हा', 10वें दिन की कमाई रही शानदार

Mahavatar Narsimha Box Office Collection Day 10: आश्विन कुमार के निर्देशन में बनी फिल्म 'महावतार नरसिम्हा' ने कमाई के मामले में घरेलू बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रच दिया है। यह मूवी आने वाले कुछ दिनों के अंदर ही 100 करोड़ रुपये का बड़ा आंकड़ा पार कर लेगी। आइए देखें फिल्म का टोटल कलेक्शन कितना रहा है।
Mahavatar Narsimha Box Office Collection Day 10

Pic Credit: IMDb

Mahavatar Narsimha Box Office Collection Day 10: मशहूर निर्देशक आश्विन कुमार के डायरेक्शन में बनी एनिमेटेड फिल्म 'महावतार नरसिम्हा' को रिलीज हुए आज यानी 4 अगस्त को 10 दिन हो गए है। यह मूवी 25 जुलाई के दिन रिलीज हुई थी। एक तरफ बॉक्स ऑफिस पर 'सैयारा', 'सन ऑफ सरदार 2', 'धड़क 2' और 'किंगडम' जैसी कई फिल्में पहले से ही बॉक्स ऑफिस पर कब्जा जमाए बैठी हैं। वहीं दूसरी ओर 'महावातर नरसिम्हा' ने रविवार के दिन बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई कर इतिहास रच दिया है। यह मूवी दूसरे हफ्ते के खत्म होने से पहले ही 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार करने में सफल हो सकती है। तो चलिए देखते हैं कि 'महावातर नरसिम्हा' 10 दिनों में कितने करोड़ रुपये का कारोबार करने में सफल रही है।

'महावातर नरसिम्हा' ने पहले दिन सभी भाषाओं में पहले दिन 1.75 करोड़ रुपये कमाए थे। इस मूवी को ओपनिंग डे पर जिन-किन लोगों ने देखा, उन सभी ने आश्विन कुमार के निर्देशन की जमकर तारीफ की। ओपनिंग डे के बाद से लेकर अब तक इस मूवी की कमाई रुकने का नाम नहीं ले रही है। 'महावातर नरसिम्हा' ने शनिवार के दिन 15.4 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था। वहीं दूसरी ओर रविवार के दिन यह कमाई 23.6 करोड़ रुपये रही। इस मूवी ने 10 दिनों में 91.4 करोड़ रुपये कमा लिए हैं।

'महावातर नरसिम्हा' भारतीय सिनेमा के इतिहास में पहली ऐसी एनिमेटेड मूवी है, जिसने इतना तगड़ा कलेक्शन किया है। इस मूवी की कमाई देखकर अब निर्माताओं की खुशी का भी ठिकाना नहीं है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस मूवी का बजट लगभग 15 करोड़ रुपये बताया जा रहा है। यह मूवी बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉक्स ऑफिस (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

ललित कुमार author

मैं ललित कुमार, बीते दो सालों से टाइम्स नाउ नवभारत से जुदा हुआ हूं। मैं यहां पर वरिष्ठ विशेष संवाददाता (SENIOR SPECIAL CORRESPONDENT) के पद पर काम कर ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited