बॉक्स ऑफिस

Mahavatar Narsimha Day 20: बॉक्स ऑफिस पर गरजा 'महावतार नरसिम्हा' की दहाड़, 200 करोड़ के करीब पहुंची फिल्म

Mahavatar Narsimha Day 20: एनिमेटेड फिल्म 'महावतार नरसिम्हा' को रिलीज हुए आज 20वां दिन पूरा हो चुका है। कल 13 अगस्त की कमाई के आँकड़े सामने आ गए हैं जिसने फिल्म को 200 करोड़ के करीब पहुंचा दिया है। टाइम्स नाउ नवभारत की रिपोर्ट में जानिए फिल्म ''महावतार नरसिम्हा' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन।

FollowGoogleNewsIcon

Mahavatar Narsimha Day 20: सिनेमाघरों में एक दम से फिल्मों की बाढ़ सी आ गई है। हर हफ्ते शुक्रवार को नई फिल्में रिलीज हो रही है जिससे सिनेमाघरों में भीड़ उमड़ती हुई दिखाई दी। कई फिल्मों को पसंद किया जा रहा है तो कईयों को फैंस ठेंगा दिखा रहे हैं। इस बीच एनीमेशन फिल्म 'महावतार नरसिम्हा' का क्रेज लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है। फिल्म को लोगों ने अपना बेशुमार प्यार दिया जिसके चलते इसकी कमाई भी काफी ज्यादा हो रही है। तो चलिए जानिए टाइम्स नाउ नवभारत की इस रिपोर्ट में की 20वें दिन फिल्म 'महावतार नरसिम्हा' ने कितना कलेक्शन किया।

Image Source: Ashwin Kumar Instagram

डायरेक्टर अश्विन कुमार की फिल्म 'महावतार नरसिम्हा' (Mahavatar Narsimha) ने बॉक्स ऑफिस पर गदर काट दिया है। कल यानि 13 अगस्त को फिल्म ने 20वें दिन 4.50 करोड़ की ताबतोड़ कमाई कर डाली। ऐसे में फिल्म का अब पूरा कलेक्शन रिलीज के 20वें दिन बाद 185.50 करोड़ हो गया है। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा की क्या 'महावतार नरसिम्हा' 200 करोड़ फिल्म क्लब में शामिल होगी भी या नहीं। फिल्म ने सबसे ज्यादा ध्यान फैमली ऑडियंस का खींचा जिसे उसे कमाई करने में आसानी रही। 'सैयारा' फिल्म को 'महावतार नरसिम्हा' ने कड़ी टक्कर दी थी।

हालांकि आज स्वतंत्रता दिवस के मौके पर दो बड़ी फिल्में जैसे 'वॉर 2' और 'कुली' रिलीज हुई है जो 'महावतार नरसिम्हा' के बॉक्स ऑफिस कमाई पर असर डाल सकता है। हालांकि जनता द्वारा मिल रहे रिस्पॉन्स को देख 'वॉर 2' को बेकार बल्कि 'कुली' को अच्छी रेटिंग मिल रही है। 'महावतार नरसिम्हा' की कमाई को देख साबित हो गया है की अगर ग्राफिक और स्टोरी लाइन अच्छी हो तो जनता प्यार जरूर देती है।

End Of Feed