बॉक्स ऑफिस

Metro In Dino की बॉक्‍स ऑफिस पर धीमी शुरुआत, जानिए कितना होगा ओपनिंग डे का कलेक्शन

Metro In Dino Box Office Prediction: कोंकणा सेन शर्मा, पंकज त्रिपाठी, आदित्य रॉय कपूर, सारा अली खान, फातिमा सना शेख, अनुपम खेर, नीना गुप्ता और अली फजल की फिल्म मेट्रों इन दिनों सिनेमाघरों पर रिलीज हो गई है। आइए जानते है कि फिल्म पहले दिन कितने करोड़ रुपये की कमाई कर सकती है।
Metro In Dino

Metro In Dino

Metro In Dino Box Office Prediction: मेट्रो इन दिनोंं फिल्म आज सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार है। फिल्म 8 बॉलीवुड के बड़े सितारों से सजी है। ये फिल्म 2007 की कल्ट फिल्म लाइफ इन ए... मेट्रो का सीक्वल है। इस फिल्म को लोगों ने काफी ज्यादा पसंद किया था। इस बार मेकर्स अलग-अलग शहर कोलकाता, दिल्ली, मुंबई और बैंगलोर जैसे शहरों की चार अनूठी कहानियां लेकर आया है। आइए जानते है कि फिल्म ओपनिंग डे पर कितने करोड़ की कमाई कर सकती है।

मेट्रो इन दिनों में कोंकणा सेन शर्मा, पंकज त्रिपाठी, आदित्य रॉय कपूर, सारा अली खान, फातिमा सना शेख, अनुपम खेर, नीना गुप्ता और अली फजल सितारे लीड रोल में नजर आ रहे हैं। इस फिल्म के ट्रेलर को लोगों ने काफी पसंद किया है, जिसके बाद से फैंस बेस्रबी से फिल्म का इंतजार कर रहे थे। हाल ही में आई एक रिपोर्ट के अनुसार, मेट्रो इन दिनों की ओपनिंग डे पर लगभग 10-12 करोड़ रुपये की कमाई होने की उम्मीद है। अगर आंकड़े सही साबित होते हैं, तो संभावना है कि मेट्रो इन दिनों निर्देशक अनुराग बसु की 2010 की फिल्म काइट को पछाड़ देगी, जिसने 10.40 करोड़ रुपये की ओपनिंग की थी।

कितना है फिल्म का बजट

मेट्रो इन दिनों को 100 करोड़ रुपये के बजट पर बनाया गया है। रिपोर्ट्स के अनुसार, 80 करोड़ रुपये प्रोडक्शन पर और 15 करोड़ रुपये विज्ञापन पर खर्च किए गए। रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया गया है कि रिलीज से पहले ही फिल्म ने 70 करोड़ रुपये कमा लिए हैं। फिल्म को नेटफ्लिक्स से स्ट्रीमिंग राइट्स खरीदने के लिए 40 करोड़ रुपये और म्यूजिकल राइट्स के लिए 15 करोड़ रुपये मिले हैं।

ये सितारे बने फिल्म का हिस्सा

मेट्रो इन दिनों में अनुपम खेर ने परिमल का रोल किया है। वही नीना गुप्ता ने शिवानी का। कोंकणा सेन शर्मा ने काजोल का रोल किया है। वही पंकज त्रिपाठी ने मोंटी का रोल किया है। आदित्य रॉय कपूर पार्थ का रोल कर रहे है। वही फातिमा सना शेख ने श्रुति का रोल प्ले किया है। अली फजल ने आकाश की भूमिका निभाई है। सारा अली खान ने ठुमरी की भूमिका निभाई है और शाश्वत चटर्जी ने संजीव का रोल किया है। मेट्रो इन दिनों का निर्देशन अनुराग बसु ने किया है और इसका निर्माण भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, तानी बसु और अनुराग बसु ने किया है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉक्स ऑफिस (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

पूनम शुक्ला author

पूनम शुक्ला मीडिया इंडस्ट्री में 5 सालों से काम कर रही हैं. इन्होंने अपने करियर की शुरुआत ईटीवी भारत से की थी. इन्होंने इंडिया टीवी, नुक्कड़ न्यूज़, n...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited