बॉक्स ऑफिस

'Saiyaara' Box Office: 400 करोड़ रुपये के क्लब में 'सैयारा' ने ली एंट्री, अहान पांडे-अनीत पड्डा स्टारर ने रचा इतिहास

'Saiyaara' Worldwide Box Office: अहान पांडे (Ahaan Panday) और अनीत पड्डा (Aneet Padda) की रोमांटिक ड्रामा फिल्म 'सैयारा' ने दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर धांसू कमाई की है। यह मूवी 400 करोड़ रुपये के क्लब में शामिल होकर शाहिद कपूर की 'कबीर सिंह' के रिकॉर्ड को ध्वस्त कर चुकी है।

FollowGoogleNewsIcon

'Saiyaara' Worldwide Box Office: मशहूर डायरेक्टर मोहित सूरी के निर्देशन में बनी रोमांटिक ड्रामा 'सैयारा' का क्रेज लोगों के अंदर कम होने का नाम नहीं ले रहा है। इस मूवी को रिलीज हुए 11 दिन हो गए हैं और फिल्म की कमाई बॉक्स ऑफिस पर लगातार जारी है। इस मूवी से अहान पांडे और अनीत पड्डा ने बतौर लीड एक्टर्स 'सैयारा' से डेब्यू किया है। ताजा रिपोर्ट्स की मानें तो 'सैयारा' भारत की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली रोमांटिक मूवी बन गई है। इस फिल्म में शाहिद कपूर और कियरा आडवाणी की 'कबीर सिंह' की कमाई के रिकॉर्ड को भी ध्वस्त कर दिया है। आइए जानते हैं 'सैयारा' अब तक कितने करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी है।

Pic Credit: Instagram/yrf/

400 करोड़ रुपये के क्लब में शामिल हुई 'सैयारा'

आदित्य चोपड़ा के प्रोडक्शन हाउस वाईआरएफ ने इंस्टाग्राम पर 'सैयारा' का पोस्टर जारी करते हुए बताया कि यह मूवी 400 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी है। यह मूवी अब तक 404 करोड़ रुपये का कलेक्शन वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर कर चुकी है। इस मूवी ने भारत में 318 करोड़ रुपये कमा लिए हैं। वर्ल्डवाइड पर 'सैयारा' का कलेक्शन 86 करोड़ रुपये हो गया है।

मोहित सूरी ने फिल्म 'सैयारा' से पहले 'आशिकी 2', 'मर्डर 2', 'हाफ गर्लफ्रेंड' और 'एक विलेन' जैसी फिल्मों का भी निर्देशन किया था। लेकिन 'सैयारा' को हरकोई पसंद कर रहा है। इस मूवी का टाइटल सॉन्ग भी लोगों की जुबान पर चढ़ा हुआ है। आने वाले दिनों में 'सैयारा' की कमाई धीमी पड़ सकती है क्योंकि 1 अगस्त को 'सन ऑफ सरदार 2' और 'धड़क 2' रिलीज होने जा रही है।

End Of Feed