बॉक्स ऑफिस

Saiyaara Worldwide Box Office Day 11: अहान पांडे-अनीत पड्डा ने बटोरे 400 करोड़, आंकड़े देखकर ट्रेड पंडित भी हैरान

Saiyaara Worldwide Box Office Day 11: डायरेक्टर मोहित सूरी (Mohit Suri) की नई फिल्म सैयारा (Saiyaara) ने सिनेमाघरों में 400 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है। ट्रेड पंडितों के द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक फिल्म सैयारा ने 11वें दिन भी शानदार कमाई की है, जिसकी मदद से इसकी कुल कमाई 404 करोड़ रुपये के पार हो गई है।
Saiyaara Box Office Collcection

Image Source: Saiyaara Movie

Saiyaara Worldwide Box Office Day 11: यशराज बैनर में बनी फिल्म सैयारा जब रिलीज होने के लिए तैयार थी, तब मेकर्स ने भी नहीं सोचा होगा कि इसके आंकड़े ट्रेड पंडितों को इस कदर चौंकाएंगे कि वो दांतों तले उंगलियां दबाने के लिए मजबूर हो जाएंगे। मोहित सूरी के डायरेक्शन में बनी सैयारा से अहान पांडे और अनीत पड्डा ने बॉलीवुड डेब्यू किया है और इन्हें दर्शकों ने खुले दिल से स्वीकार किया है। अगर फिल्म के आंकड़ों की बात करें तो सैयारा ने 11 दिनों का सफर पूरा कर लिया और इसकी कुल कमाई 400 करोड़ के पार निकल गई है।

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने कुछ देर पहले ही सैयारा के आंकड़े फैंस के साथ शेयर किए हैं, जिनमें उन्होंने बताया है कि अहान-अनीत की सैयारा का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 404 करोड़ रुपये के पार पहुंच चुका है। तरण आदर्श ने अपने पोस्ट में लिखा है, 'फिल्म सैयारा ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 400 करोड़ रुपये की कमाई कर डाली है। किसने सोचा था कि सैयारा ये मुकाम छुएगी। रिलीज के वक्त किसी ने ये अंदाजा नहीं लगाया था कि सैयारा 400 करोड़ का आंकड़ पार कर जाएगी। ये सच में एक गेम चेंजर है और इस फिल्म की सफलता ने इंडस्ट्री को चौंका दिया है। फिल्म सैयारा ने भारत में 318 करोड़ रुपये की कमाई की है और विदेशों में इसका आंकड़ा 86 करोड़ रुपये के पार निकल चुका है। '

अहान-अनीत के डेब्यू की हुई कहो ना प्यार है से तुलना

सालों पहले ऋतिक रोशन और अमीषा पटेल की कहो ना प्यार आई थी, जिससे इन दोनों ने इंडस्ट्री में डेब्यू किया था। इसने सफलता की नई परिभाषाएं गढ़ी थीं। नए एक्टर्स का सपना होता था कि उनका डेब्यू कहो ना प्यार जैसा हो लेकिन अहान-अनीत के अलावा किसी भी न्यूकमर का ये सपना पूरा नहीं हुआ है। अहान-अनीत ने भी सैयारा की रिलीज से पहले ये नहीं सोचा होगा कि उनके बॉलीवुड डेब्यू को कहो ना प्यार है से भी सफल बताया जाएगा।

फिल्म सैयारा में अहान पांडे और अनीत पड्डा ने कमाल का काम किया है, जिस कारण इन्हें खूब तारीफें भी मिल रही हैं। कई दर्शकों का कहना है कि अहान-अनीत इंडस्ट्री पर धाक जमाने के लिए आए थे, जो काम सफल डेब्यू के साथ आधा पूरा हो चुका है। वैसे आपको फिल्म सैयारा कैसी लगी, हमें कमेंट में जरूर बताएं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉक्स ऑफिस (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Rahul Sharma author

नमस्ते, मेरा नाम राहुल शर्मा है। मैं वर्तमान में टाइम्स नाउ नवभारत और जूम हिन्दी में एसोसिएट एडिटर के रूप में कार्यरत हूँ। इससे पहले मैंने जी मीडिया क...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited