बॉक्स ऑफिस

‘Sitaare Zameen Par’ Box Office Collection Day 2: वीकेंड पर आमिर खान की फिल्म ने की छप्परफाड़ कमाई, जानिए कितना हुआ दो दिनों का कलेक्शन

‘Sitaare Zameen Par’ Box Office Collection Day 2: आमिर खान और जेनेलिया डिसूजा की फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ को रिलीज हुए पूरे दो दिन हो गए हैं। ये फिल्म 20 जून को रिलीज हुई थी। इस फिल्म की बॉक्स ऑफिस पर टक्कर अक्षय कुमार की फिल्म हाउसफुल-5 और साउथ की फिल्म कुबेरा से हो रही है।

FollowGoogleNewsIcon

Sitaare Zameen ParBox Office Collection Day 2: आमिर खान और जेनेलिया डिसूजा की फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ शुक्रवार को बड़े पर्दे पर रिलीज़ हुई है। फैंस इस फिल्म की कहानी को काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं, जिसका असर बॉक्स ऑफिस की कमाई पर साफ नजर आ रहा है। फिल्म ने दूसरी दिन की कमाई से धमाल मचा दिया है। दो दिनों के भीतर आमिर खान की ‘सितारे जमीन पर’ ने बॉक्स ऑफिस पर 30 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है। आइए जानते हैं कि फिल्म ने दूसरे दिन कितने करोड़ की कमाई की है।

Sitaare Zameen Par

फिल्म ने पहले दिन 10.7 करोड़ रुपये की कमाई की है।फिल्म ने हिंदी में 10.6 करोड़ रुपये। तमिल में 0.05 करोड़ रुपये और तेलुगु में 0.05 करोड़ रुपये कमाए हैं। शनिवार को फिल्म ने 21.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। इस तरह दो दिन के सिनेमाघरों में ‘सितारे ज़मीन पर’ का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 32.20 करोड़ रुपये हो गया है।

क्या है फिल्म की कहानी

End Of Feed