बॉक्स ऑफिस

'Son of Sardaar 2' Box Office collection day 9: अजय देवगन स्टारर की कमाई में आया भारी उछाल, 50 करोड़ी होने से इतने कदम है दूर

'Son of Sardaar 2' Box Office Collection Day 9: बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन (Ajay Devgn) हालिया रिलीज हुई फिल्म 'सन ऑफ सरदार 2' (Son of Sardaar 2) ने शनिवार के दिन अच्छी ग्रोथ दर्ज कराई है। अब यह मूवी 50 करोड़ रुपये के क्लब में शामिल होने से बस कुछ ही दूर है।

FollowGoogleNewsIcon

'Son of Sardaar 2' Box Office Collection Day 9: बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन और एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर की रोमांटिक कॉमेडी मूवी 'सन ऑफ सरदार 2' (Son of Sardaar 2) 1 अगस्त के दिन रिलीज हुई थी। ऑडियंस के अंदर शुरुआत में 'सन ऑफ सरदार 2' को बड़े पर देखने का क्रेज था। मगर फिल्म क्रिटिक्स के रिव्यू सामने आने के बाद लोगों की बड़ी भीड़ फिल्म को देखने नहीं गई। वीक डेज में लगातार फिल्म की गिरती कमाई को देख निर्माताओं की चिंता बढ़ गई थी। मगर शनिवार के कलेक्शन को देखकर अब उनकी सांस में सांस आई है। आइए देखें यह मूवी 9 दिनों में कितने करोड़ रुपये का कारोबार करने में सफल रही है।

Pic Credit: IMDb

Sacnilk ने अजय देवगन की फिल्म 'सन ऑफ सरदार 2' को लेकर अनुमानित आंकड़े साझा किए हैं उनके मुताबिक यह शनिवार को 4 करोड़ रुपये कमाने में सफल रही है। हैरानी की बात यह है कि शुक्रवार के दिन यह मूवी कुल 1.25 करोड़ रुपये ही कमाने में सफल रही थी। घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 'सन ऑफ सरदार 2' का बिजनेस 33 करोड़ रुपये रहा है। वही दूसरी ओर वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो यह मूवी 49 करोड़ रुपये की कमाई करने में कामयाब रही है। उम्मीद है कल तक यह मूवी 50 करोड़ रुपये के क्लब में शामिल हो जाएगी।

विजय कुमार अरोड़ा के निर्देशन में बनी फिल्म 'सन ऑफ सरदार 2' के साथ सिनेमाघरों में सिद्धांत चतुर्वेदी और त्रिप्ती डिमरी की 'धड़क 2' रिलीज हुई थी। दोनों फिल्मों के क्लैश से इनके कलेक्शन पर हुआ असर साफ नजर आ रहा है। 'सन ऑफ सरदार 2' में अजय देवगन और मृणाल ठाकुर के अलावा रवि किशन,संजय मिश्रा,दीपक डोबरियाल,कुब्रा सैत,शरत सक्सेना,मुकुल देव,विंदू दारा सिंह,साहिल मेहता और डॉली अहलूवालिया सहित कई कलाकार अहम भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं।

End Of Feed