बॉक्स ऑफिस

Jaat Box Office Collection Day 8: आठ दिनों में 60 करोड़ का आंकड़ा पार कर गई फिल्म, केसरी 2 के आगे क्या होगा हाल!!

Jaat Box Office Collection Day 8: सनी देओल का बज केवल 8 दिन में ही खत्म होता नजर आ रहा है। जिस तरह से सोशल मीडिया पर जाट छाया हुआ है, उतना ही ढीला फिल्म का बॉक्स ऑफिस प्रदर्शन रहा। फिल्म ने अबतक 60 करोड़ ही पार किए हैं जो आने वाले समय में बढ़ते नजर नहीं आ रहे।

FollowGoogleNewsIcon

Jaat Box Office Collection Day 8: सनी देओल( Sunny Deol) -रणदीप हुड्डा( Randeep Hooda) की फिल्म जाट( Jaat) को रिलीज हुए 8 दिन हो गए हैं। फैंस को फिल्म काफी पसंद भी आ रही है। हालांकि अभी तक जाट के बॉक्सऑफिस कलेक्शन पर ज्यादा बढ़ोतरी नहीं देखी गई है। जाट फिल्म की 8वें दिन की कमाई बेहद कम है। हालांकि फिल्म ने 60 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। जिस तरह से दर्शक सोशल मीडिया पर जाट को प्यार दे रहे हैं उतना असर फिल्म की कमाई पर नजर नहीं आ रहा। हालांकि अब जाट से मुकाबला करने के लिए अक्षय कुमार की फिल्म केसरी 2 भी आ गई है। आइए बताते हैं जाट ने 8 वें दिन कितनी कमाई कर डाली।

Jaat Box Office Collection Day 8

जाट के आठवें दिन की कमाई ( Jaat Day 8 Collection) की बात करें तो अर्ली एस्टिमेट के अनुसार फिल्म ने 8th डे पर केवल 4 करोड़ कमाए हैं। जिसके बाद फिल्म की कुल कमाई 61.50 करोड़ हो गई है। फिल्म ने पहले दिन 9.5 करोड़ का कलेक्शन किया था। पॉजिटिव रिस्पॉन्स के बाद भी फिल्म आठ दिनों में ही सिमटती नजर आ रही है।

केसरी 2 का पड़ेगा असर

अक्षय कुमार( Akshay Kumar) की फिल्म केसरी चैप्टर 2( Kesari Chapter 2) आज रिलीज हो गई है। फिल्म का बज साफ नजर आ रहा है। यह एक कोर्ट रूम ड्रामा फिल्म है जिसका फैंस के बीच अलग ही उत्साह दिखाई दे रहा है। अगर केसरी 2 अपना कमाल दिखाती है तो जाट कुछ ही लाख पर सिमटकर रह जाएगी। फिल्म के अब 100 करोड़ कमाने बहुत मुश्किल नजर आ रहे हैं।

End Of Feed