बॉक्स ऑफिस

Thug Life Box Office Collection Day 1: लाख बुराई के बाद भी कमल हासन ने ओपनिंग डे पर उड़ाया गर्दा, पहले दिन हुई छप्‍परफाड़ कमाई

Thug Life Box Office Collection Day 1: कमल हासन की एक्शन ड्रामा ठग लाइफ 05 जून को रिलीज हो गई है। इस फिल्म को मिली-जुली प्रतिक्रिया मिल रही है। कुछ लोग इस फिल्म को पसंद कर रहे हैं तो वही कुछ लोग इस फिल्म को भर-भरकर ट्रोल कर रहे हैं।

FollowGoogleNewsIcon

Thug Life Box Office Collection Day 1: कमल हासन की एक्शन ड्रामा ठग लाइफ 05 जून को रिलीज हो गई है। इस फिल्म को दर्शकों से मिली जुली प्रतिक्रिया मिल रही है। मेकर्स और कमल हासन के कुछ फैंस को उम्मीद थी कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर शानदार ओपनिंग करेगी, लेकिन फिल्म ने उम्मीद से थोड़ी कम कमाई की है। आइए जानते हैं कि फिल्म ने पहले दिन कितने करोड़ की कमाई की है।

Thug Life Box Office Collection Day 1

ठग लाइफ को मणिरत्नम ने निर्देशित किया है। ठग लाइफ में कमल हासन के अलावा तृषा कृष्णन,सिलंबरासन टीआर, ऐश्वर्या लक्ष्मी, अभिरामी, अशोक सेलवन, जोजू जॉर्ज, नासर, अली फजल और महेश मांजरेकर जैसे सितारे नजर आ रहे हैं। इस फिल्म के लिए कमल हासन और मणिरत्नम ने 38 साल बाद हाथ मिलाया है। हाल ही में आई रिपोर्ट के अनुसार ठग लाइफ ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर लगभग 17 करोड़ रुपये की कमाई की है। कमल हासन की फिल्म का ये आंकड़ा इंडियन 2 की पहले दिन की कमाई से काफी कम है। कमल हासन की इंडियन 2 (25.6 करोड़) रुपये कमाए थे।

कितनी रही फिल्म की ऑक्यूपेंसी

ऑक्यूपेंसी के मामले में ठग लाइफ के तमिल वर्जन में दिन चढ़ने के साथ गिरावट देखी गई। सुबह के शो में 50.66% दर्शक थे। दोपहर में यह थोड़ा कम होकर 50.35% हो गया। शाम में कम होकर 45.15% रह गया। दिन भर में कुल ऑक्यूपेंसी 48.72% रही। पांडिचेरी में 69.33% सबसे ज्यादा ऑक्यूपेंसी रही।

End Of Feed