बॉक्स ऑफिस

War 2 Box office Day 1: ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर स्टारर की होगी बल्ले-बल्ले, ओपनिंग डे पर कमाएगी इतने करोड़

'War 2' Box office Day 1: बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर (Jr NTR) की नई फिल्म 'वॉर 2' (War 2) को लेकर अब जो ट्रेड रिपोर्ट्स सामने आ रही हैं उनके यह मूवी ओपनिंग डे पर कम से कम 50 से 55 करोड़ रुपये का बिजनेस करने में सफल रहेगी।

FollowGoogleNewsIcon

'War 2' Box office Day 1: आदित्य चोपड़ा के बैनर वाईआरएफ के स्पाईवर्स की छठी फिल्म 'वॉर 2' ने 14 अगस्त के दिन दुनिया भर के सिनेमाघरों में दस्तक दे दी है। इस मूवी की टक्कर साउथ सुपरस्टार रजनीकांत की गैंगस्टर ड्रामा 'कुली' से हुई है। दोनों ही फिल्मों को देखने के लिए ऑडियंस के अंदर ही क्रेज है। टिकट खिड़की पर 'वॉर 2' ने रिलीज पहले शानदार एडवांस बुकिंग दर्ज कराई थी। इस मूवी में ऋतिक रोशन के साथ साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर नजर आ रहे हैं। मेकर्स ने नार्थ से लेकर साउथ की ऑडियंस को कवर करने के लिए फिल्म 'वॉर 2' में ऋतिक रोशन के साथ जूनियर एनटीआर को कास्ट किया था। ट्रेड रिपोर्ट की मानें तो यह मूवी पहले दिन 50 करोड़ रुपये से ज्यादा की ओपनिंग ले सकती है।

Pic Credit: IMDb

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की फिल्म 'वॉर 2' को 400 करोड़ रुपये के बजट में बनाया गया है। अब जो ट्रेड रिपोर्ट्स सामने आ रही है उसके मुताबिक यह मूवी पहले दिन इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 50 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार सकती है। हालांकि यह केवल अनुमानित आंकड़े हैं। फिल्म के असली आंकड़े कल यानी 15 अगस्त को ही देखने को मिलेंगे।

अयान मुखर्जी के निर्देशन में बनी फिल्म 'वॉर 2' में जूनियर एनटीआर और ऋतिक रोशन के अलावा एक्ट्रेस कियारा आडवाणी भी अहम रोल में दिखाई दे रही हैं। इस मूवी में कियारा आडवाणी का बोल्ड और एक्शन अवतार देखने को मिलेगा। इस मूवी को देखने के बाद लोगों ने 'वॉर 2' को लेकर अच्छे रिव्यू साझा करने शुरू कर दिए हैं।

End Of Feed