बॉक्स ऑफिस

War 2 Box office: 200 करोड़ बन गई ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की 'वॉर 2', देखें आंकड़े

War 2 Box office Day 8: बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर (Jr NTR) की फिल्म 'वॉर 2' ने वीक डेज में भारी गिरावट दर्ज कराने के बाद भी इतिहास रच दिया है। यह मूवी बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ रुपये के धमाकेदार एंट्री लेने में सफल साबित हुई है।
War 2 Enter in Rs 200 Cr Club

Pic Credit: IMDb

War 2 Box office Day 8: मशहूर निर्माता आदित्य चोपड़ा के बैनर तले बनी फिल्म 'वॉर 2' ने 14 अगस्त के दिन सिनेमाघरों में दस्तक दी थी। इस मूवी को बनाने में आदित्य चोपड़ा ने पानी की तरह पैसा बहाया था। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म 'वॉर 2' का बजट 400 करोड़ रुपये बताया जाता है। ओपनिंग वीकेंड में शानदार कलेक्शन करने के बाद से ही 'वॉर 2' अपने बजट को क्रॉस करने की ओर बढ़ रही है। 'वॉर 2' को लेकर जो ट्रेड रिपोर्ट्स सामने आई हैं उनके मुताबिक ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर स्टारर ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ रुपये का बड़ा आंकड़ा पार कर लिए है। आइए देखें फिल्म का टोटल कलेक्शन कितना हो गया है।

200 करोड़ी बन गई ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की 'वॉर 2'

अयान मुखर्जी के निर्देशन में बनी ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की स्पाई थ्रिलर बेस्ड मूवी 'वॉर 2' ने 8वें दिन केवल 5 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। ट्रेड रिपोर्ट्स की मानें तो 'वॉर 2' ने 200 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर मेकर्स की चिंता को थोड़ा कम कर दिया है। यह फिल्म दूसरे हफ्ते में एंट्री ले चुकी है। उम्मीद है कि दूसरे वीकेंड में 'वॉर 2' के कलेक्शन में बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है।

ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर के अलावा फिल्म 'वॉर 2' में कियारा आडवाणी और आशुतोष राणा सहित कई कलाकार अहम रोल में नजर आ रहे हैं। फिल्म क्रिटिक्स की मानें तो 'वॉर 2' को मिले-जुले ही रिव्यू दिए गए हैं। ऑडियंस के मुताबिक यह मूवी उनकी उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाई है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉक्स ऑफिस (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

ललित कुमार author

मैं ललित कुमार, बीते दो सालों से टाइम्स नाउ नवभारत से जुदा हुआ हूं। मैं यहां पर वरिष्ठ विशेष संवाददाता (SENIOR SPECIAL CORRESPONDENT) के पद पर काम कर ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited