Image Source: Movie Poster

Tanvi The Great

Anumap Kher,Shubhangi Dutt,Boman Irani,Karan Tacker,Arvind Swami,Pallavi Joshi

क्रिटिक्स रेटिंग

3

Jul 18, 2025

​Tanvi The Great Review in Hindi: कमाल के एक्टर अनुपम खेर अपनी नई फिल्म तन्वी द ग्रेट लेकर दर्शकों के सामने आए हैं, जिसमें शुभांगी दत्त नाम की नई एक्ट्रेस ने ऑटिस्टिक लड़की का किरदार प्ले किया है। क्या अनुपम खेर डायरेक्टर के तौर पर कमाल कर पाते हैं और कैसा है शुभांगी का काम... आइए आपको बताते हैं...

कास्ट एंड क्रू

Anumap Kher

Shubhangi Dutt

Boman Irani

Karan Tacker

Arvind Swami

Pallavi Joshi

Tanvi The Great Review: कहीं हंसाती है, कहीं रुलाती है...इत्मिनान से अपने जुनून की कहानी सुनाती है तन्वी

Tanvi The Great Review in Hindi: ऑटिज्म पर आधारित आमिर खान की सितारे जमीन पर कुछ हफ्ते पहले ही थिएटर्स में रिलीज हुई थी, जिसने न केवल लोगों को एजुकेट किया बल्कि खूब एंटरटेन भी किया। सितारे जमीन पर की रिलीज के चंद हफ्ते बाद अनुपम खेर अपनी नई फिल्म तन्वी द ग्रेट लेकर आए हैं, जो ऑटिज्म पर ही आधारित है। क्या अनुपम खेर की तन्वी द ग्रेट दर्शकों को एजुकेट करने के साथ-साथ एंटरटेन कर पाती है या फिर भारी-भरकम सब्जेक्ट के बोझ तले दबकर बोझिल बन जाती है, आइए आपको बताते हैं...
अनुपम खेर द्वारा डायरेक्ट की गई फिल्म तन्वी द ग्रेट ऐसी लड़की के आसपास घूमती है, जो ऑटिस्टिक है। उसके पिता एक आर्मीमैन थे, जिनकी मौत सियाचिन में हुए एक दर्दनाक हादसे में हो चुकी है। उसकी मां उसकी सब कुछ है, जो उसका ख्याल रखती है लेकिन ऑटिज्म से ग्रसित बच्चों के एक प्रोग्राम के लिए उसे विदेश जाना है, जिस कारण वो तन्वी को उसके दादा के पास लैंडोर छोड़ जाती है। तन्वी के दादा उसे नॉर्मल नहीं मानते हैं क्योंकि वो अलग है। अपने दादा के साथ रहते हुए तन्वी को अपने पिता की आखिरी इच्छा के बारे में पता चलता है और वो इंडियन आर्मी ज्वाइन करने की ठान लेती है। क्या ऑटिस्टिक तन्वी इंडियन आर्मी ज्वाइन करके अपने पापा का सपना पूरा कर पाएगी और ग्रेट बन पाएगी? यही तन्वी द ग्रेट की कहानी है....
फिल्म तन्वी द ग्रेट की सबसे खास बात इसकी लीड शुभांगी दत्त हैं। शुभांगी दत्त को स्क्रीन पर देखकर ऐसा नहीं लगता है कि वो नई-नवेली एक्ट्रेस हैं। अनुपम खेर, बोमन ईरानी, जैकी श्रॉफ, अरविंद स्वामी, करण टैकर और पल्लवी जोशी जैसे मंझे हुए कलाकारों के सामने शुभांगी दत्त शाइन करती हैं। इमोशनल सीन्स हो या फिर कॉमेडी से भरी लाइन्स शुभांगी दत्त हर जगह ये साबित करती हैं कि अनुपम खेर ने उन पर भरोसा जताकर गलती नहीं की है। एक से बढ़कर एक दिग्गज कलाकारों के बीच शुभांगी दत्त अलग छाप छोड़ती हैं।
तन्वी द ग्रेट की कहानी के अपने मूमेंट्स हैं, जो हंसाते हैं... रुलाते हैं और ऑटिस्टिक लोगों के बारे में सामान्य सोचने की समझ पैदा करते हैं। तन्वी द ग्रेट बताती है कि जिन्हें हम अलग मानते हैं, वो हमसे कम कतई नहीं हैं। अनुपम खेर की फिल्म का सार भी यही है कि तन्वी अलग है लेकिन किसी से कम नहीं और ये फिल्म अंत तक ये समझाने में सफल भी रहती है।
फिल्म की खामियों की बात करें तो एक डायरेक्टर के तौर पर अनुपम खेर थोड़े से चूके जरूर हैं। उन्होंने एक जरूरी कहानी बताने का जिम्मा उठाया है, जिसके लिए उनकी तारीफ होनी चाहिए लेकिन फिल्म के दौरान ऐसे कई सारे मौके आते हैं जब सीन्स फोर्सड लगती हैं। तन्वी द ग्रेट की शुरुआत थोड़ी धीमी है, जिस कारण तन्वी के साथ उसके सफर पर जाने के लिए आप एकदम से तैयार नहीं होते हैं। एमएम कीरवानी का म्यूजिक थिएटर में अच्छा लगता है और ये सीन्स को भी सपोर्ट करता है लेकिन ये म्यूजिक यादगार नहीं है।
अब बड़ा सवाल ये है कि फिल्म तन्वी द ग्रेट को देखें या नहीं... तो जवाब है कि इसे देखना चाहिए। डायरेक्टर अनुपम खेर एक जरूरी कहानी लेकर आए हैं, जो लोगों की सोच बदलने में मदद करेगी। हमारा समाज अक्सर ऑटिस्टिक बच्चों को पागल मानता है लेकिन तन्वी द ग्रेट साइंस की भाषा में आपको समझाएगी कि ऑटिस्टिक होने का मतलब पागल नहीं होता है। अगर इन बच्चों को ठीक से ट्रेन किया जाए तो ये सामान्य दिखने वाले बच्चों से भी चार कदम आगे जा सकते हैं। तन्वी द ग्रेट जुनून की कहानी है, जिसे फैमिली के साथ एन्जॉय किया जा सकता है। इस तरह का सिनेमा थिएटर्स में आता रहे इसलिए जरूरी है कि तन्वी द ग्रेट को देखा जाए। हमारी ओर से शुभांगी दत्त की तन्वी द ग्रेट को 3 स्टार, बाकी आप इसे थिएटर में देखें और हमें कमेंट में जरूर बताएं कि आपको ये कैसी लगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें ( Hindi News ) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। मूवी रिव्यू ( Entertainment News ) अपडेट और चुनाव ( Elections ) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

मोर मूवी रिव्यु

Anupam Kher,Pallavi Joshi,Mithun Chakraborty,Simrat Kaur,Namashi Chakraborty,Saurav Das,Puneet Issar,Darshan Kumar,Mohan Kapur,Bibyendu Bhattacharya,Rajesh Khera

क्रिटिक्स रेटिंग

2.5

Political

Sep 5, 2025

2 hr 20 mins

manoj bajpayee,jim sarab

क्रिटिक्स रेटिंग

4

Jul 2, 2021