Sardaar Ji 3 में हानिया आमिर को देख फूटा FWICE का गुस्सा, उठाई दिलजीत दोसांझ की फिल्म को बैन करने मांग

Diljit Dosanjh Sardaar Ji 3
FWICE ON Dilijt Dosanjh: पंजाबी एक्टर और सिंगर दिलजीत दोसांझ आज सुबह से ही सुर्खियों में बने हुए हैं। दिलजीत ने अपनी अपकमिंग फिल्म 'सरदार जी 3' का ट्रेलर लॉन्च किया जिसमें नीरू बाजवा के साथ पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर नजर आईं। फिल्म में हानिया आमिर (Hania Aamir) को देख भारतवासियों के दिल को ठेस पहुंची। पहलगाम हमले के बाद भारत सरकार ने पाकिस्तानी एक्टर्स और सिंगर को पर्फॉर्म करने से मना कर दिया था। ऐसे में हानिया को फिल्म में देख फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज 'सरदार जी 3' को भारत में ना रिलीज होने की मांग उठाई। यहाँ पढ़िए पूरी खबर।
फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज (Federation of Western India Cine Employees) के प्रेजिडेंट बीएन तिवारी ने फिल्म 'सरदार जी 3' (Sardaar Ji 3) को बैन करने की मांग उठाते हुए कहा 'पाकिस्तानी कलाकार के साथ काम करके दिलजीत ने भारतीय भावनाओं को ठेस पहुंचाई है। उन्होंने देश की भावनाओं का अनादर किया है और हमारे वीर जवानों के बलिदान का अपमान किया है। भारतीय कलाकारों की बजाय पाकिस्तानी कलाकारों को तरजीह देना उनकी लॉयल्टी और प्रायोरिटी पर गंभीर सवाल खड़े करता है।'
दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) की फिल्म को लेकर आगे कहते हैं 'हमने सुना है कि फिल्म भारत में रिलीज नहीं हो रही है। लेकिन अगर वे इसे रिलीज करने की योजना बनाते हैं, तो हम इसे बैन कर देंगे।' बता दें फिल्म 27 जून को ओवरसीज रिलीज की जा रही है। सोशल मीडिया पर यूजर दिलजीत दोसांझ को जमकर ट्रोल भी कर रहे हैं। सिर्फ यही दिलजीत की फिल्म को बॉयकोट भी किया जा रहा है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। पंजाबी (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
पिछले 3 सालों से मैं खुशबू डोगरा एंटरटेनमेंट की दुनिया का हिस्सा हूं। साल 2022 में संस्थान 'टाइम्स नाउ नवभारत' से बतौर कॉपी एडिटर जुड़ी। करियर कि शुरुआ...और देखें

अजय देवगन की 'सन ऑफ सरदार 2' का हिस्सा ना होने पर Sonakshi Sinha ने तोड़ी चुप्पी, बोलीं 'नाराज होकर भी...'

नेपाल की मौजूदा हालत को देख Prajakta Koli ने कैंसिल की अपनी ट्रिप, कहा 'यह सच में दिल दहलाने...'

Baaghi 4 Box Office Day 5: टाइगर श्रॉफ की फिल्म का हुआ बुरा हाल, 5 दिनों में कमाए कुल इतने करोड़

Bigg Boss 19: तान्या मित्तल ने निकाली कुनिका सदानंद पर भड़ास, गौरव खन्ना के चलते अमाल मलिक ने मोड़ा दोस्तों से मुंह

Rise and Fall: धनश्री वर्मा ने बताई इंडस्ट्री में काम मिलने की वजह, क्यों बोलीं ' दुनिया वाले मेरे खिलाफ खड़े हैं'
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited