पंजाबी

तानिया के पिता पर सरेआम चली गोलियां, हादसे से सहमा पंजाबी एक्ट्रेस का परिवार

Tania Father Shoot Incident: पंजाबी सिनेमा की फेमस एक्ट्रेस तानिया (Tania) से जुड़ी एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आ रही हैं। एक्ट्रेस के पिता को दो लोगों ने गोली मार दी है। इस घटना के बाद एक्ट्रेस का परिवार सदमे में है। इसको लेकर एक्ट्रेस के इंस्टाग्राम से एक पोस्ट भी शेयर की है।
Tania Father Shoot Incident

Tania Father Shoot Incident

Tania Father Shoot Incident: पंजाबी सिनेमा की जानी-मानी एक्ट्रेस तानिया (Tania) से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही हैं। एक्ट्रेस के पिता डॉ. अनिल जीत सिंह कंबोज (Dr. Anil Jit Singh Kamboj) को पंजाब के मोगा जिले में उनके क्लिनिक में गोली मार दी गई। ये दिल दहलाने वाली घटना शुक्रवार दोपहर कोट इसे खान में उनके हरबंस नर्सिंग होम में हुई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दो अज्ञात हमलावर मरीज बनकर क्लिनिक में घुसे। उन्होंने पहले डॉ. कंबोज से बातचीत की और फिर अचानक उन पर दो गोलियां दाग दीं। गोली लगने के बाद डॉ. कंबोज को फौरन मोगा के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया जहां उनकी हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है। इसके बाद एक्ट्रेस के इंस्टाग्राम से एक पोस्ट खूब वायरल हो रही है।

हादसे के बाद एक्ट्रेस ने लिखी ये बात

इस हादसे के बाद तानिया की इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट की गई है जो खूब वायरल हो रही है। इस पोस्ट में लिखा है कि 'तानिया और उनके परिवार के लिए बहुत मुश्किल और भावनात्मक समय है। हम मीडिया से अनुरोध करते हैं कि उनकी प्राइवेसी का सम्मान करें और उन्हें इस स्थिति को संभालने के लिए समय दें। किसी भी तरह की अटकलबाजी या कहानियां बनाने से बचें। आपके समर्थन के लिए धन्यवाद।' एक्ट्रेस के इंस्टाग्राम से की गई ये पोस्ट खूब वायरल हो रही है।

जांच में जुटी पुलिस

पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। खबरों के मुताबिक हमलावर मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए थे और वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और पूरे इलाके में नाकाबंदी कर दी गई है। अभी तक हमलावरों की पहचान नहीं हो पाई है। इस घटना ने पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री को भी झकझोर कर रख दिया है। कई सितारों ने सोशल मीडिया पर तानिया के लिए समर्थन जताया है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। पंजाबी (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Abhay author

अभय, अप्रैल 2024 से टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) में चीफ कॉपी एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं। इससे पहले वे बॉलीवुड लाइफ और इनशॉर्ट्स में सब-ए...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited