AA22xA6: अल्लू अर्जुन संग साउथ का ये सुपरस्टार बड़े पर्दे पर मचाएगा धमाल, ऐसा होगा रोल

Image Source: Sun Picture
AA22xA6 New Star Entry: साउथ के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की अपकमिंग फिल्म AA22xA6 इन दिनों काफी चर्चा में बनी हुई है। फिल्म AA22xA6 को लेकर एक के बाद एक खबरें सामने आ रही हैं। जो फिल्म AA22xA6 का इंतजार कर रहे फैंस का ध्यान अपनी तरफ खींच रही हैं। कुछ दिनों पहले फिल्म AA22xA6 में बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की एंट्री हुई थीं। इस बाद फिल्म में अल्लू अर्जुन के रोल को लेकर भी खुलासा हुआ था। अब इन सब के बाद अल्लू अर्जुन और दीपिका पादुकोण की फिल्म में एक नए स्टार की एंट्री को लेकर खबर सामने आ रही हैं। तो चलिए जानते हैं इस स्टार का नाम।
AA22xA6 में हुई इस स्टार की एंट्री
दीपिका पादुकोण और अल्लू अर्जुन की फिल्म AA22xA6 एक बार फिर से खबरों में आ गई है। इसकी वजह फिल्म में एक नए स्टार की एंट्री है। Valai Pechu की रिपोर्ट के मुताबिक अल्लू अर्जुन के साथ फिल्म AA22xA6 में साउथ के जाने-माने स्टार विजय सेतुपति (Vijay Sethupathi) भी नजर आएंगे। विजय सेतुपति फिल्म में एक स्पेशल कैमियो रोल में नजर आ सकते हैं। इस खबर के सामने आने के बाद फैंस काफी खुश नजर आ रहे हैं। लेकिन आपको बता दें कि अभी तक इसको लेकर कोई अधिकारिक खबर सामने नहीं आई है।
फिल्म में नजर आएंगे ये सितारे
डायरेक्टर अटली (Atlee) के निर्देशन में बन रही अल्लू अर्जुन और दीपिका पादुकोण की इस फिल्म में विजय सेतुपति की एंट्री ने धमाल मचा दिया है। अल्लू अर्जुन और दीपिका पादुकोण के साथ इस फिल्म में मृणाल ठाकुर (Mrunal Thakur), जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) और रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) भी अहम रोल में हैं। फिल्म AA22xA6 साल 2027 में बड़े पर्दे पर दस्तक देगी। अल्लू अर्जुन की फिल्म AA22xA6 में विजय सेतुपति की एंट्री को लेकर आपकी क्या राय है, कमेंट करके हमें जरूर बताएं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। साउथ मूवीज (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
अभय, अप्रैल 2024 से टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) में चीफ कॉपी एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं। इससे पहले वे बॉलीवुड लाइफ और इनशॉर्ट्स में सब-ए...और देखें

अजय देवगन की 'सन ऑफ सरदार 2' का हिस्सा ना होने पर Sonakshi Sinha ने तोड़ी चुप्पी, बोलीं 'नाराज होकर भी...'

नेपाल की मौजूदा हालत को देख Prajakta Koli ने कैंसिल की अपनी ट्रिप, कहा 'यह सच में दिल दहलाने...'

Baaghi 4 Box Office Day 5: टाइगर श्रॉफ की फिल्म का हुआ बुरा हाल, 5 दिनों में कमाए कुल इतने करोड़

Bigg Boss 19: तान्या मित्तल ने निकाली कुनिका सदानंद पर भड़ास, गौरव खन्ना के चलते अमाल मलिक ने मोड़ा दोस्तों से मुंह

Rise and Fall: धनश्री वर्मा ने बताई इंडस्ट्री में काम मिलने की वजह, क्यों बोलीं ' दुनिया वाले मेरे खिलाफ खड़े हैं'
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited