अहमदाबाद में हुए प्लेन क्रैश पर भावुक हुए ये साउथ स्टार्स, मांगी सलामती की दुआ और व्यक्त की संवेदनाएं

south stars reaction on air india plane crash
South Stars Mourn For Ahmedabad Plane Crash: गुजरात के अहमदाबाद में एयर इंडिया का प्लेन एआई-171 दुर्घटना का शिकार हुआ। टेकऑफ के कुछ मिनटों बाद ही प्लेन एयरपोर्ट के पास स्थित कैंसर अस्पताल के हॉस्टल के ऊपर जा गिरा। खबर सामने आई है कि विमान में कुल 242 लोग सवार थे लेकिन क्रैश होने के बाद सभी की मृत्यु हो गई। देश से लेकर विदेश तक के लोग ने विमान हादसे को लेकर दुख जाहीर किया और मरने वाले लोगों के लिए प्रार्थना भी मांगी। इसी के साथ साउथ फिल्मी दुनिया के स्टार्स ने भी दर्द छलकाते हुए ट्वीट किए।
अहमदाबाद से लंदन जा रहा एयर इंडिया का प्लेन क्रैश हो गया। 652 फिट की ऊंचाई से प्लेन धड़ाम से नीचे गिरा और आग का गोला बन गया। हालांकि अभी तक इस बात की जानकारी सामने नहीं आई है कि विमान किस कारण इस हादसे का शिकार बना। ऐसे में साउथ स्टार्स अल्लू अर्जुन, जूनियर एंटीआर, राम चरण सहित अन्य कलाकारों ने शोक व्यक्त किया। अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) ने ट्वीट कर लिखा कि 'अहमदाबाद एयर इंडिया विमान (Air India) दुर्घटना की दुखद घटना से मन व्यथित है। पीड़ितों के परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएँ। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे।' साउथ स्टार जूनियर एनटीआर (Jr. NTR) भी दिल में बसा दर्द करते हुए लिखते हैं 'अहमदाबाद एयर इंडिया (Ahmedabad Air Plane Crash) विमान दुर्घटना से बहुत दुखी हूँ। प्रभावित सभी लोगों के लिए प्रार्थना और शक्ति। मेरी संवेदनाएँ यात्रियों, क्रू मेम्बर के सदस्यों और उनके परिवारों के साथ हैं।'
आंध्रा प्रदेश के डिप्टी सीएम और एक्टर पवन कल्याण (Pawan Kalyan) ने भी ट्वीट करते हुए लिखा कि 'अहमदाबाद में एयर इंडिया की विमान दुर्घटना से मैं स्तब्ध हूँ।हम आधिकारिक अपडेट का इंतज़ार कर रहे हैं, मैं प्रार्थना करता हूँ और इस कठिन समय में पीड़ितों के परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएँ व्यक्त करता हूँ। ईश्वर उन्हें इस चिंताजनक समय में शक्ति और सहारा दे।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। साउथ मूवीज (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
पिछले 3 सालों से मैं खुशबू डोगरा एंटरटेनमेंट की दुनिया का हिस्सा हूं। साल 2022 में संस्थान 'टाइम्स नाउ नवभारत' से बतौर कॉपी एडिटर जुड़ी। करियर कि शुरुआ...और देखें

अजय देवगन की 'सन ऑफ सरदार 2' का हिस्सा ना होने पर Sonakshi Sinha ने तोड़ी चुप्पी, बोलीं 'नाराज होकर भी...'

नेपाल की मौजूदा हालत को देख Prajakta Koli ने कैंसिल की अपनी ट्रिप, कहा 'यह सच में दिल दहलाने...'

Baaghi 4 Box Office Day 5: टाइगर श्रॉफ की फिल्म का हुआ बुरा हाल, 5 दिनों में कमाए कुल इतने करोड़

Bigg Boss 19: तान्या मित्तल ने निकाली कुनिका सदानंद पर भड़ास, गौरव खन्ना के चलते अमाल मलिक ने मोड़ा दोस्तों से मुंह

Rise and Fall: धनश्री वर्मा ने बताई इंडस्ट्री में काम मिलने की वजह, क्यों बोलीं ' दुनिया वाले मेरे खिलाफ खड़े हैं'
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited