साउथ मूवीज

दीपिका पादुकोण के स्पिरिट विवाद के बीच रश्मिका मंदाना ने दिया बड़ा बयान, कहा-'लॉन्ग शूट के लिए तैयार हूं...'

रश्मिका मंदाना ने हाल ही में लॉन्ग शूट को लेकर चर्चा की है, जो अब तेजी से वायरल हो रही है। कुछ दिनों पहले दीपिका पादुकोण ने फिल्म में काम करने के लिए कुछ शर्त रही थी। अब रश्मिका मंदाना ने कहा कि वो लॉन्ग शूट करने के लिए भी तैयार रहती है।
Rashmika Mandana

Rashmika Mandana

रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandana) इन दिनों अपनी फिल्म कुबेरा को लेकर चर्चा में बनी हुई है। कुबेरा सिनेमाघरों पर 20 जून को रिलीज हुई थी। इस फिल्म को फैंस ने काफी ज्यादा पसंद किया था। हाल ही में रश्मिका मंदाना ने लॉन्ग शूट को लेकर विस्तार से बातें की है। आइए जानते हैं कि एक्ट्रेस ने इसपर क्या कहा है।

आपसी समझ जरूरी

हाल ही में रश्मिका मंदाना ने एक इंटरव्यू में कहा-"आज पूरा देश फ्लेक्सिबल घंटों के बारे में बहस कर रहा है, लेकिन यह टीमों के बीच चर्चा और यह पता लगाने के लिए है कि उनके लिए क्या काम करता है। यह उनकी पर्सनल च्वॉइस है," उन्होंने कहा कि टीम के भीतर आपसी समझ जरूरी है। एक्ट्रेस ने बताया कि कैसे शूटिंग शेड्यूल अलग-अलग जगहों में अलग-अलग होते हैं। "मैं कई इंड्रस्टी में काम करती हूं, जैसे साउथ - तेलुगु, कन्नड़ और तमिल, जहां हम सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक काम करते हैं, लेकिन हिंदी में यह सुबह 9 बजे से रात 9 बजे तक की शिफ्ट होती। मैं दोनों के लिए तैयार हूं क्योंकि मेरी फिल्म की यही जरूरत है।"

क्या है दीपिका पादुकोण का विवाद

बता दें दीपिका पादुकोण को पहले संदीप रेड्डी की फिल्म 'स्पिरिट' में कास्ट किया था, लेकिन बाद में उन्हें तृप्ति डिमरी से रिप्लेस कर दिया गया। रिपोर्ट के अनुसार दीपिका ने 35 दिनों की शूटिंग के लिए 25 करोड़ की मांग की थी, साथ ही 10% प्रॉफिट शेयर और तेलुगू में डायलॉग नहीं देने की इच्छा भी बताई थी। दीपिका की टीम ने 8 घंटे की शिफ्ट की मांग की थी, लेकिन मेकर्स का कहना है कि यह मुद्दा नहीं था, बल्कि अनप्रोफेशनल बिहेवियर और गलत मांगें थीं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। साउथ मूवीज (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

पूनम शुक्ला author

पूनम शुक्ला मीडिया इंडस्ट्री में 5 सालों से काम कर रही हैं. इन्होंने अपने करियर की शुरुआत ईटीवी भारत से की थी. इन्होंने इंडिया टीवी, नुक्कड़ न्यूज़, n...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited