साउथ मूवीज

Bigg Boss 19 से पहले रिलीज हुआ बिग बॉस मलयालम 7 का टीजर, वीडियो में दिखा मोहनलाल का दमदार लुक

Big Boss Malayalam 7: बिग बॉस मलयालम सीजन 6 खत्म होन के बाद से फैंस इसके सातवें सीजन का इंतजार कर रहे थे। हाल ही में इस सीजन का एक नया वीडियो सामने आया है, जिसमें मोहनलाल का दमदार लुक देखने को मिल रहा है। आइए जानते हैं कि वीडियो में क्या डिटेल्स सामने आई है।
Big Boss Malayalam 7 teaser

Big Boss Malayalam 7 teaser

बिग बॉस टीवी का मोस्ट पॉपुलर और कॉन्ट्रोवर्शियल रियलिटी शो है। इसके अब तक 18 सीजन आ चुके हैं और सभी खूब हिट रहे हैं। वही अब बिग बॉस 19 का फैंस को बेसब्री से इंतजार है। इसी बीच बिग बॉस मलयालम 7 का नया टीजर रिलीज हुआ है, जिसे फैंस काफी ज्यादा पसंद कर रहे है। इस टीजर में मोहनलाल का दमदार लुक देखने को मिल रहा है। आइए जानते है कि बिग बॉस मलयालम 7 कब से शुरू होने वाला है।

टीजर की शुरुआत में मोहनलाल मोटरसाइकिल पर सवार होकर एंट्री लेते हुए नजरआ रहे है। एक्टर की इस दमदार एंट्री को उनके फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। एक्टर वीडियो में बता रहे हैं कि बिग बॉस का मलयालम वर्जन आखिरकार एक नए सीजन के साथ वापस आ रहा है। बता दें अभी तक मेकर्स ने इसके रिलीज की तारीख की घोषणा नहीं की है। फैंस अब बेस्रबी से इस सीजन का इंतजार कर रहे हैं।

पिछले 6 सालों से कर रहे शो को होस्ट

बता दें मोहनलाल पिछले 6 सालों से इस शो के मलयालम वर्जन को होस्ट कर रहे हैं और एक बार फिर उनकी वापसी होने पर फैस काफी ज्यादा खुश हैं। हाल ही में एक्टर के जन्मदिन पर शो के निर्माताओं ने सीजन 7 का पहला लोगो जारी किया था।

कब शरू हुआ था पिछला सीजन

बिग बॉस मलयालम सीजन 6 10 मार्च 2024 से शुरू हुआ था। ये सीजन 98 दिनों तक चला था और 16 जून 2024 को खत्म हुआ था। बता दें बिग बॉस मलयालम एशियानेट टीवी पर प्रसारित किया जाता है। यह जियो हॉटस्टार (पूर्व में डिज्नी+हॉटस्टार) पर भी उपलब्ध है। मलयालम सीजन 6 में कुल 25 हाउसमेट्स में थे और शो में जिंटो बॉडीक्राफ्ट विजेता और अर्जुन श्याम गोपन उपविजेता रहे थे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। साउथ मूवीज (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

पूनम शुक्ला author

पूनम शुक्ला मीडिया इंडस्ट्री में 5 सालों से काम कर रही हैं. इन्होंने अपने करियर की शुरुआत ईटीवी भारत से की थी. इन्होंने इंडिया टीवी, नुक्कड़ न्यूज़, n...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited