साउथ मूवीज

Coolie: रजनीकांत ने कामल हासन से की आमिर खान की तुलाना, बताया- सलमान और शाहरुख से बेहतरीन से बेहतरीन स्टार

Rajinikanth on Aamir Khan: साउथ सुपरस्टार रजनीकांत (Rajinikanth) ने फिल्म कुली (Coolie) के प्री-रिलीज इवेंट में बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान (Aamir Khan) की जमकर तारीफ की। रजनीकांत ने आमिर खान को बॉलीवुड के तीन खानों में सबसे बेहतरीन बताया। रजनीकांत का ये बयान खूब वायरल हो रहा है।

FollowGoogleNewsIcon

Rajinikanth on Aamir Khan: साउथ सुपरस्टार रजनीकांत (Rajinikanth) इन दिनों अपकमिंग फिल्म कुली (Coolie) को लेकर चर्चा में हैं। रजनीकांत की इस फिल्म को लेकर एक के बाद अपडेट सामने आ रहे हैं। अभी हाल ही में फिल्म का प्री रिलीज इवेंट हुआ है। इस इवेंट से स्टार्स की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं। इस इवेंट के दौरान रजनीकांत ने एक ऐसा बयान दे दिया जिसको लेकर बी-टाउन में भी चर्चा शुरू हो गई है। रजनीकांत ने अपने बयान के दौरान आमिर खान (Aamir Khan) की तारीफों के पुल बांधे और उन्हें बॉलीवुड के टॉप सितारों में सबसे अलग बताया।

Image Source: Sun Pictures

रजनीकांत ने आमिर खान को लेकर कही ये बात

एक्टर रजनीकांत अपने एक बयान को लेकर खबरों में आ गए हैं। रजनीकांत ने फिल्म कुली के प्री-रिलीज इवेंट में आमिर खान की जमकर तारीफ की। रजनीकांत ने आमिर की तुलना कमल हासन से की और कहा कि 'जैसे यहां कमल हासन हैं, वैसे ही नॉर्थ में आमिर खान हैं।' रजनीकांत यहां ही नहीं रूक उन्होंने आगे कहा कि वो बॉलीवुड के तीन खानों में सबसे बेहतरीन हैं। 'एक तरफ सलमान खान, दूसरी तरफ शाहरुख खान और बीच में सबसे ऊंचे आमिर खान है।' रजनीकांत का ये बयान आते ही सोशल मीडिया पर छा गया है। रजनीकांत के इस बयान के सामने आने के बाद आमिर खान से फैंस खुशी से झूम उठे।

फिल्म में होगा आमिर खान का कैमियो

लोकेश कनगराज (Lokesh Kanagaraj) के निर्देशन में बन रही फिल्म कुली में आमिर खान का धांसू कैमियो होने वाला है। आमिर खान के लुक की झलक फिल्म के ट्रेलर में देखने को मिली थी, जिसे लोगों ने काफी पसंद किया। फिल्म कुली 14 अगस्त 2025 को रिलीज होगी और इसका मुकाबला ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और जूनियर एनटीआर (Jr NTR) की 'वॉर 2' (War 2) से होगा।

End Of Feed