साउथ मूवीज

74 की उम्र में खुद को ऐसे फिट रख रहे हैं रजनीकान्त, हाथ में डंबल उठाकर जिम में बनाई वीडियो

Rajinkanth Gym Video viral: कुली को लेकर चर्चा में रजनीकान्त का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें एक्टर जिम में वर्कआउट करते नजर आ रहे हैं। रजनीकान्त को इस रूप में देखकर लोग उनकी तारीफ कर रहे हैं। 74 की उम्र में भी रजनीकान्त यंग लोगों को इन्सपाइर करते नजर आए -

FollowGoogleNewsIcon

Rajinkanth Gym Video viral: साउथ सुपरस्टार रजनीकान्त( Rajinikanth) इन दिनों फिल्म कुली( Coolie) को लेकर चर्चा में है। उनकी फिल्म हाल ही में रिलीज हुई है जिसकी खूब चर्चा हो रही है। रजनीकान्त को इंडस्ट्री में 50 साल पूरे हो गए हैं और वह अपनी मेहनत के दम पर कमाल कर रहे हैं। एक्टर की उम्र 74 साल हो गई है और इस उम्र में भी वह एकदम फिट एण्ड फाइन है। साथ ही ऐसे किरदार कर रहे हैं जो एक्शन से भरपूर हैं। हाल ही में उनकी वीडियो सामने आई है जिसमें वह जिम में वर्कआउट कर रहे हैं।

Image Source: X Handle

अभिनेता रजनीकान्त ( Rajinikanth) अपने आप को फिट रखने के लिए भरपूर एक्सरसाइज करते हैं। वह वर्कआउट करते हुए अपनी डाइट का भी पूरा ख्याल रखते हैं। सोशल मीडिया पर सामने आई वीडियो में रजनीकान्त जिम में वर्कआउट कर रहे हैं। वह मसल स्ट्रॉंग करने के लिए डंबल उठा रहे हैं। उसके बाद वह स्क्वाटस लगा रहे हैं। लोग उनके इस जज्बे की तारीफ कर रहे हैं। फैंस कह रहे हैं कि आप सुपर स्ट्रॉंग हैं। एक यूजर ने लिखा कि आप यंग जेनरेशन के लिए इंसपिरेशन हैं।

बात करें रजनीकान्त की फिल्म कुली ( Coolie) की तो फिल्म ने पहले दिन छप्परफाड़ कमाई की है। पहले दिन में ही फिल्म ने 65 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। फिल्म फैंस को काफी पसंद आ रही है। इसे लोकेश कंगराज( Lokesh Kanagaraj) ने डायरेक्ट किया है। फिल्म में रजनीकान्त के अलावा नागार्जुन( Nagarjuna) , आमिर खान ( Aamir Khan) जैसे स्टार्स शामिल हैं।

End Of Feed