साउथ मूवीज

Fauji: हनु राघवपुडी की फिल्म से प्रभास का लुक हुआ लीक, मेकर्स दे डाली कानूनी कार्रवाई की चेतावनी

Prabhas Look Leak from Hanu Raghavapudi’s Fauji: साउथ डायरेक्टर हनु राघवपुडी के निर्देशन में बनी रही सुपरस्टार प्रभास की फिल्म 'फौजी' के सेट से कई पिक्स इंटरनेट पर लीक होने के बाद हंगामा मच गया है। ऐसे में अब मेकर्स ने पिक्स लीक करने के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दे डाली है।
Prabhas

Pic Credit: IMDb

Prabhas Look Leak from Hanu Raghavapudi’s Fauji: साउथ के फेमस डायरेक्टर हनु राघवपुडी की फिल्म 'फौजी' की शूटिंग काफी समय से चल रही है। इस मूवी प्रभास को अहम रोल में देखा जाएगा। प्रभास ने हनु राघवपुडी की मूवी 'फौजी' में खुद को परफेक्ट दिखाने के लिए लीन लुक लिया है। अपने लुक को परफेक्ट बनाने के लिए प्रभास ने काफी मेहनत भी की है। इस दौरान फिल्म की शूटिंग से प्रभास की कुछ पिक्स इंटरनेट पर लीक हो गई हैं। प्रभास की पिक्स लीक होने के लिए कुछ देर बार ही 'फौजी' के प्रोडक्शन हाउस मैथ्री मूवी मेकर्स ने एक स्टेटमेंट जारी करते हुए उन लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी है, जिन्होंने ये हरकत की है।

मैथ्री मूवी मेकर्स ने ट्वीट किया, 'हम देख रहे हैं कि प्रभासहनु के सेट से कई पिक्स आप लोग शेयर कर रहे हैं। हम आपको बेस्ट एक्सपीरियंस देने की कोशिश कर रहे हैं। पिक्स लीक होने से टीम का मनोबल गिरता है। पिक्स लीक करने वाले अकाउंट की न केवल रिपोर्ट की जाएगी बल्कि उसे बंद करा दिया जाएगा। इस हरकत को साइबर क्राइम मानकर लीगल कार्रवाई की जाएगी।'

हनु राघवपुडी के निर्देशन में बन रही प्रभास की फिल्म 'फौजी' में अनुपम खेर, मिथुन चक्रवर्ती और जया प्रसाद अहम भूमिकाओं में नजर आएंगी। इस मूवी में प्रभास के अपोजिट सोशल मीडिया स्टार इमंवी को फीमेल लीड के लिए कास्ट किया गया है। बताया जा रहा है मेकर्स पहले फिल्म में दिशा पाटनी को लेने वाले थे लेकिन बात नहीं बनी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। साउथ मूवीज (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

ललित कुमार author

मैं ललित कुमार, बीते दो सालों से टाइम्स नाउ नवभारत से जुदा हुआ हूं। मैं यहां पर वरिष्ठ विशेष संवाददाता (SENIOR SPECIAL CORRESPONDENT) के पद पर काम कर ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited