साउथ मूवीज

Hari Hara Veera Mallu: फिल्मों से सन्यास ले लेंगे पवन कल्याण, एक्टिंग छोड़ राजनीति से करेंगे समाज सेवा!!

Pawan Kalayan on Retirement: ओजी एक्टर पवन कल्याण इन दिनों फिल्मी दुनिया और राजनीति के खेल में बंटे हुए हैं। वह फिल्मों और राजनीति की दुनिया में संतुलन बनाने के लिए रिटायर होने का मन बना रहे हैं। दरअसल एक्टर ने पहले भी बताया था कि वह फिल्में छोड़ने का प्लान बना रहे थे।
Pawan Kalayan on Retirement

Image Source: Hari hara veera mallu imdb

Pawan Kalayan on Retirement: साउथ सुपरस्टार और आंध्र प्रदेश के डिप्टी सीएम पवन कल्याण( Pawan Kalyan) हाल ही में फिल्म हरी हरा वीरा मल्लू ( Hari Hara Veera Mallu) में नजर आ रहे हैं। उनकी ये मूवी आज सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। एक्टर जो राजनीति और एक्टिंग दोनों में एक्टिव हैं कई बार अपने करियर के बदलाव को लेकर बात कर चुके हैं। कुछ समय पहले पवन कल्याण ने बताया था कि वह फिल्मों से सन्यास लेने का प्लान बना रहे हैं। हालांकि उसके बाद वह कई फिल्मों का हिस्सा भी बन चुके हैं। अब एक बार फिर से पवन कल्याण ने बताया है कि वह कब फिल्मी दुनिया को छोड़ देंगे और पूरा ध्यान समाज सेवा पर लाएंगे। आइए बताते हैं उन्होंने क्या कहा

पवन कल्याण( Pawan Kalyan) ने मार्च 2014 में जनसेना पार्टी की शुरुआत की थी। इसके बाद उन्होंने फिल्मों में काम करते हुए राजनीति में भी कदम रखा। अब उन्होंने न्यूज़18 से बातचीत में बताया कि वे जल्द ही फिल्मों से पूरी तरह संन्यास लेने की सोच रहे हैं और अब सिर्फ राजनीति और समाज सेवा पर ध्यान देना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि 2006 में ही उनके मन में रिटायरमेंट का ख्याल आ गया था। पवन कल्याण बोले, "मैं ज़रूर रिटायर हो जाऊँगा। मुझे रिटायर होने का मन है। मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं इतने लंबे समय तक फिल्मों में रहूंगा। 2006-07 में ही मैं फिल्में छोड़ना चाहता था। मेरा प्लान था कि मैं पाँच फिल्में डायरेक्ट करूँ और फिर इंडस्ट्री से बाहर निकल जाऊँ।"

आगे चलकर, वह अपने अभिनय से जुड़े काम पूरे करना चाहते हैं और फिर पुरी तरह से राजनेता बनकर केवल निर्माता के तौर पर ही फिल्मों का हिस्सा बने रहना चाहते हैं। बता दें कि पवन कल्याण ने पहले ही ओजी और उस्ताद भगत सिंह जैसी फिल्में पूरी कर ली हैं और अब उनके पास केवल हरि हर वीरा मल्लू: पार्ट 2 बाकी है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। साउथ मूवीज (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

अर्चना वशिष्ठ author

अर्चना वशिष्ठ पिछले तीन साल से मीडिया इंडस्ट्री का हिस्सा है। जिसमें से ज्यादातर समय मनोरंजन की दुनिया की खबरों को दिया है। अर्चना हरियाणा की रहने वाल...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited