साउथ मूवीज

Kantara Chapter 1 New Poster: ऋषभ शेट्टी के जन्मदिन पर मेकर्स ने दिया बड़ा तोहफा, कंतारा : चैप्टर 1 से सामने आया दमदार पोस्टर

Kantara Chapter 1 New Poster: ऋषभ शेट्टी आज अपना 42वां जन्मदिन मना रहे हैं। एक्टर के जन्मदिन के मौके पर कंतारा यूनिवर्स की टीम ने फैंस को बड़ा तोहफा दिया है। हाल ही में कंतारा : चैप्टर 1 से नया पोस्टर रिलीज हुआ है, जो अब जमकर वायरल हो रहा है। वही मेकर्स ने रिलीज की तारीख से भी पर्दा उठाया है।
Kantara Chapter 1

Kantara Chapter 1

Kantara Chapter 1 New Poster: कंतारा यूनिवर्स के फैंस को ऋषभ शेट्टी के जन्मदिन पर एक बड़ा तोहफा मिला है। हाल ही में इस फिल्म के मेकर्स ने प्रीक्वल यानी कंतारा : चैप्टर 1 से रिलीज की तारीख और नया पोस्टर रिलीज किया है, जिसमें ऋषभ शेट्टी का दमदार लुक नजर आ रहा है। आइए जानते है कि प्रीक्वल कब रिलीज होने वाला है और पोस्टर देखकर फैंस का रिएक्शन दे रहे हैं।

प्रीक्वल 2 अक्टूबर, 2025 को दुनिया भर के सिनेमाघरों में धूम मचाने वाला है। इस फिल्म के पहले पार्ट ने सिनेमाजगत में गर्दा उठा दिया था। ऋषभ शेट्टी की फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी। हाल ही में मेकर्स ने पोस्टर रिलीज करते हुए कैप्शन में लिखा- "जहां दिग्गजों का जन्म होता है और जंगल की गर्जना गूंजती है...

कब रिलीज होगी फिल्म

कांतारा - एक मास्टरपीस की प्रीक्वल जो लाखों लोगों को भावुक कर गई। दिग्गज के पीछे की अद्भुत शक्ति ऋषभ शेट्टी को जन्मदिन की शुभकामनाएं। दिव्य सिनेमाई घटना की बहुप्रतीक्षित प्रीक्वल... कांतारा_चैप्टर1 2 अक्टूबर, 2025 को दुनिया भर के सिनेमाघरों में धूम मचाएगी। इस पोस्टर को देखने के बाद फैंस काफी ज्यादा खुश हैं और बेस्रबी से इस फिल्म का इंतजार कर रहे हैं। पोस्टर में ऋषभ शेट्टी दमदार अवतार में नजर आ रहे हैं। एक्टर ने एक हाथ में युद्ध कुल्हाड़ी और दूसरे हाथ में ढाल रखा हुआ है।

कितनी हुई थी कंतारा की कमाई

कंतारा: चैप्टर 1 2022 की ब्लॉकबस्टर कंतारा का प्रीक्वल है। कंतारा 16 करोड़ रुपये के बजट पर बनी थी, लेकिन इसने 400 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की थी और कई पुरस्कार जीते थे। बता दें ऋषभ शेट्टी को 70वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में बेस्ट एक्टर का पुरस्कार भी मिला था।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। साउथ मूवीज (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

पूनम शुक्ला author

पूनम शुक्ला मीडिया इंडस्ट्री में 5 सालों से काम कर रही हैं. इन्होंने अपने करियर की शुरुआत ईटीवी भारत से की थी. इन्होंने इंडिया टीवी, नुक्कड़ न्यूज़, n...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited