साउथ मूवीज

Peddi: राम चरण की फिल्म के बिके ओटीटी राइट्स, इतने करोड़ में हुआ सौदा?

Ram Charan's Peddi OTT Rights Sold: साउथ इंडस्ट्री से राम चरण (Ram Charan) की फिल्म 'पेड्डी' (Peddi) को लेकर एक अहम जानकारी सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि मेकर्स ने इस मूवी के ओटीटी राइट्स करोड़ों रुपये में बेच दिए हैं। रिलीज से पहले ही निर्माताओं ने करोड़ों रुपये छाप लिए हैं।

FollowGoogleNewsIcon

Ram Charan's Peddi OTT Rights Sold: साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार राम चरण (Ram Charan) की फिल्म जनी मूवी 'पेड्डी' काफी समय से चर्चा में बनी हुई है। इस मूवी का निर्देशन बुच्ची बाबू सना (Buchi Babu Sana) कर रहे हैं। इस एक्शन ड्रामा में राम चरण को अब तक ना देखे गए अवतार में देखा जाएगा। अब जो ताजा जानकारी सामने आ रही है उसके मुताबिक राम चरण स्टारर 'पेड्डी' के मेकर्स ने ओटीटी राइट्स बेच दिए हैं। निर्माताओं ने इस डील को फाइनल करने के लिए मोटी रकम वसूली है। 'पेड्डी' (Peddi) ने सिनेमाघरों तक पहुंचने से पहले अपनी झोली करोड़ों की कमाई कर भर ली है।

Pic Credit: IMDb

इतने करोड़ में फाइनल हुई 'पेड्डी' की ओटीटी डील

रंगस्थलम की रिपोर्ट के मुताबिक राम चरण की फिल्म 'पेड्डी' के निर्माताओं ने इस एक्शन-ड्रामा के डिजिटल राइट्स को लगभग 130 करोड़ रुपये में बेच दिया है। रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि अगर राम चरण की फिल्म 'पेड्डी' बॉक्स ऑफिस पर अच्छा बिजनेस करती है तो उन्हें 20 करोड़ रुपये और दिए जाएंगे। यह केवल अनुमानित आंकड़े हैं। मेकर्स की ओर से इस डील को लेकर अभी तक कोई पुष्टि नहीं की गई है। इतना ही नहीं यह मूवी किस ओटीटी ऑनलाइन स्ट्रीम होगी, उसके नाम का भी खुलासा नहीं है।

राम चरण फिल्म 'पेड्डी' में अहम भूमिका निभा रहे हैं। इस मूवी में बॉलीवुड एक्ट्रेस जान्हवी कपूर को राम चरण के अपोजिट कास्ट किया गया है। फिल्म में शिव राजकुमार, दिव्येंदु और जगपति बाबू सहित कई साउथ एक्टर अहम रोल में दिखाई देंगे। वर्कफ्रंट की बात करें तो राम चरण को आखिरी बार फिल्म 'गेम चेंजर' में देखा गया था, जो बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही थी। 'गेम चेंजर' मूवी का निर्देशन शंकर ने किया था।

End Of Feed