साउथ मूवीज

Rajinikanth की Coolie की नई झलक इस दिन आएगी सामने, बड़े धमाके के लिए हो जाएं तैयार

रजनीकांत इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म कुली को लेकर चर्चा में बने हुए है। ये फिल्म 14 अगस्त को रिलीज होने वाली है। बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म की टक्कर ऋतिक रोशन की फिल्म वॉर-2 से होने वाली है। हाल ही में आई अपडेट के अनुसार जल्द ही इस फिल्म का नया अपडेट आने वाला है।

FollowGoogleNewsIcon

रजनीकांत की फिल्म कुली का फैन्स बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। कुली 14 अगस्त, 2025 को रिलीज होने वाली है। इस फिल्म की टक्कर बॉक्स ऑफिस पर ऋतिक रोशन की फिल्म वॉर-2 से होने वाली है। वही इस फिल्म की हर अपडेट को जानने के लिए फैन्स पलके बिछाए बैठे रहते है। लोकेश कनगराज द्वारा निर्देशित यह फिल्म रिलीज के करीब आ रही है, निर्माता कई अपडेट देने के लिए कमर कस रहे हैं। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में सन पिक्चर्स ने एक अपडेट की घोषणा की जो 23 जून, 2025 को शाम 6 बजे आएगा। पोस्ट शेयर करते हुए टीम ने लिखा-“साउंड आह येथु,” जिसका मतलब है कि यह अपडेट फिल्म के पहले सिंगल पर होगा।

Coolie

रजनीकांत के पीआर ने दी जानकारी

रजनीकांत के पीआर मैनेजर रियाज के. अहमद ने 24 जून और 25 जून, 2025 को अपडेट के लिए रोलआउट शेड्यूल का खुलासा किया है । 23 जून को सिंगल के लिए एक पोस्टर या प्रोमो रिलीज हो सकता है। पहले सिंगल की बात करें तो कुली के निर्माताओं ने पहले ही चिकिटू वाइब नाम से एक टीजर रिलीज किया था। रजनीकांत इस छोटे से प्रोमो में सुपरस्टार अनिरुद्ध रविचंदर के संगीत पर दिल खोलकर नाच रहे थे। इस गाने को टीआर राजेंद्रन ने गाया है।

रजनीकांत का नेगेटिव रोल

इस फिल्म में रजनीकांत नेगेटिव रोल निभा सकते हैं। वही नागार्जुन अक्किनेनी और उपेंद्र राव भी लीड रोल में नजर आएंगे। आमिर खान की इस फिल्म में कैमियो करने वाले हैं। वही कुली में श्रुति हासन, सौबिन शाहिर, सत्यराज, पूजा हेगड़े (एक डांस नंबर में) और कई अन्य कलाकारों की टोली शामिल है। यह फिल्म स्वतंत्रता सप्ताहांत पर बड़े पर्दे पर आएगी।

End Of Feed