Shriya Saran और Andrei Koscheev की शादी में मची उथल-पुथल, सौतेली बेटी के कारण तलाक की कगार पर पहुंचा रिश्ता?

फोटो क्रेडिट- आंद्रेई कोस्चिव इंस्टाग्राम
Shriya Saran And Andrei Koscheef Marriage Is In Trouble, Rumors Arise: साउथ की सुपरस्टार एक्ट्रेस श्रिया सरन ने अपनी फिल्म से लोगों का खूब दिल जीता है। श्रिया सरन जल्द ही 'मिराई' मूवी के साथ बड़े पर्दे पर दस्तक देने के लिए तैयार हैं। करियर से इतर श्रिया सरन (Shriya Saran) हाल ही में आंद्रेई कोस्चिव संग शादीशुदा जिंदगी के कारण सुर्खियों में आ गई हैं। श्रिया सरन और आंद्रेई को उनके रोमांटिक अंदाज के लिए खूब जाना जाता है। लेकिन अब खबर आ रही है कि श्रिया सरन और आंद्रेई कोस्चिव की शादी मुश्किलों से गुजर रही है। इसका कारण कोई और नहीं बल्कि श्रिया सरन की सौतेली बेटी बताई जा रही हैं।
श्रिया सरन (Shriya Saran) और आंद्रेई कोस्चिव ने साल 2018 में शादी रचाई थी। वहीं हाल ही में रेडिट पर वायरल हो रही एक पोस्ट में दावा किया गया है कि श्रिया सरन और आंद्रेई कोस्चिव की शादीशुदा जिंदगी में तनाव बढ़ता जा रहा है। बताया जा रहा है कि आंद्रेशी की एक रूसी बेटी है, जिसका जन्म 1995 में हुआ था। साल 2020 में आंद्रेई की उस बेटी की शादी हुई थी और 2021 में उसने एक बेटी को जन्म दिया था। पोस्ट के मुताबिक, आंद्रेई कोस्चिव अपनी बेटी और नातिन के काफी नजदीक हैं और उसपर खूब पैसे खर्च करते हैं। लेकिन उनकी ये बात श्रिया सनर को बिल्कुल भी पसंद नहीं है। इसी वजह से दोनों में दरार भी बढ़ती जा रही है।
श्रिया सरन (Shriya Saran) और आंद्रेई कोस्चिव (Andrei Koshceev) को अक्सर इवेंट और पार्टीज में साथ देखा जाता है। पैपराजियों के सामने भी दोनों अक्सर रोमांटिक अंदाज में नजर आते थे। लेकिन रेडिट यूजर का दावा है कि 'मिराई' मूवी के इवेंट के वक्त श्रिया सरन अकेली नजर आईं। यूजर ने इस सिलसिले में आगे कहा, "श्रिया सरन और आंद्रेई कोस्चिव एक-दूजे से बात भी नहीं कर रहे हैं। एक्ट्रेस चाहती हैं कि आंद्रेई या तो अपनी बेटी और नातिन से नाता तोड़ लें। या फिर सेटलमेंट राशि चुकाकर उनसे और राधा (श्रिया और आंद्रेई की बेटी) से अलग हो जाएं।" इस मामले पर अभी तक श्रिया सरन या आंद्रेई की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। साथ ही टाइम्स नाउ नवभारत भी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं करता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। साउथ मूवीज (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
आशना मलिक बीते छह सालों से मीडिया इंडस्ट्री में काम कर रही हैं। वह दिल्ली की रहने वाली हैं और दिल्ली विश्वविद्यालय के अदिति महाविद्यालय से उन्होंने हि...और देखें

अजय देवगन की 'सन ऑफ सरदार 2' का हिस्सा ना होने पर Sonakshi Sinha ने तोड़ी चुप्पी, बोलीं 'नाराज होकर भी...'

नेपाल की मौजूदा हालत को देख Prajakta Koli ने कैंसिल की अपनी ट्रिप, कहा 'यह सच में दिल दहलाने...'

Baaghi 4 Box Office Day 5: टाइगर श्रॉफ की फिल्म का हुआ बुरा हाल, 5 दिनों में कमाए कुल इतने करोड़

Bigg Boss 19: तान्या मित्तल ने निकाली कुनिका सदानंद पर भड़ास, गौरव खन्ना के चलते अमाल मलिक ने मोड़ा दोस्तों से मुंह

Rise and Fall: धनश्री वर्मा ने बताई इंडस्ट्री में काम मिलने की वजह, क्यों बोलीं ' दुनिया वाले मेरे खिलाफ खड़े हैं'
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited