साउथ मूवीज

श्रीलीला को जन्मदिन में मिला खास तोहफा, पवन कल्याण की फिल्म उस्ताद भगत सिंह से सामने आया पहला लुक

श्रीलीला कुछ दिनों से चर्चा का विषय बनी हुई है। बीते कुछ दिनों से ऐसी अफवाहे है कि एक्ट्रेस कार्तिक आर्यन को डेट कर रही है। वही दोनों एक साथ एक फिल्म में भी साथ नजर आने वाले हैं। आज एक्ट्रेस अपना जन्मदिन मना रही है। वही फिल्म उस्ताद भगत सिंह के मेकर्स ने एक्ट्रेस का फिल्म से पहला लुक शेयर किया है।
Sreeleela got a special gift

Sreeleela got a special gift

श्रीलीला अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2: द रूल के आइटम नंबर किसिक के बाद से डिमांड में आ गई है। इन दिनों एक्ट्रेस कार्तिक आर्यन के साथ अनुराग बसु की अपकमिंग अनटाइटल्ड म्यूजिकल रोमांटिक ड्रामा की शूटिंग में बिजी चल रही है। आज एक्ट्रेस अपना जन्मदिन मना रही है। वही एक्ट्रेस के जन्मदिन के मौके पर पवन कल्याण की आने वाली फिल्म उस्ताद भगत सिंह की टीम ने एक्ट्रेस को खास तोहफा दिया है।

श्रीलीला के जन्मदिन के मौके पर निर्माताओं ने फिल्म का पहला लुक शेयर किया है। मेकर्स ने जन्मदिन विश के साथ-साथ फिल्म के सेट से श्रीलीला की पहली झलक भी शेयर की है, जिसमें एक्ट्रेस काफी ज्यादा प्यारी लग रही हैं। एक्ट्रेस के इस लुक को फैंस काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं। पोस्ट शेयर कर मेकर्स ने लिखा-"उस्ताद भगत सिंह के सेट पर खुशियां फैलाने वाली श्रीलीला को जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं। आपका आने वाला साल शानदार रहे।"

बचपन की फोटो शेयर कर किया था खास स्वागत

कुछ दिन पहले श्रीलीला का सेट पर स्वागत किया गया था। जिसके बाद एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर खूब वाहवाही बटोरी थी। निर्माताओं ने शूटिंग शुरू करने के लिए एक प्रोमो जारी किया था। साथ ही इस प्रोमो में एक प्यारा सा सरप्राइज शामिल किया था। जिसमें श्रीलीला की बचपन की तस्वीर थी। श्रीलीला ने इंस्टाग्राम पर तस्वीर को फिर से पोस्ट किया था और इसे सेट पर सबसे प्यारा स्वागत बताया था। एक्ट्रेस की वो फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई थी।

इन फिल्मों का बनेंगी हिस्सा

श्रीलीला उस्ताद भगत सिंह के साथ-साथ जूनियर, मास जथारा, लेनिन और तमिल फ़िल्म पराशक्ति में दिखाई देने वाली है। साथ ही एक्ट्रेस कार्तिक आर्यन के साथ बॉलीवुड में अपनी पहली फ़िल्म पर भी काम कर रही हैं, जिसका निर्देशन अनुराग बसु कर रहे हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। साउथ मूवीज (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

पूनम शुक्ला author

पूनम शुक्ला मीडिया इंडस्ट्री में 5 सालों से काम कर रही हैं. इन्होंने अपने करियर की शुरुआत ईटीवी भारत से की थी. इन्होंने इंडिया टीवी, नुक्कड़ न्यूज़, n...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited