साउथ मूवीज

SSMB29: एसएस राजमौली संग शूटिंग के लिए केन्या जाएंगे प्रियंका-महेश बाबू, शूट होगा अहम सीन

SSMB29 Shooting Update: एक्टर महेश बाबू (Mahesh Babu) और प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra Jonas) की अपकमिंग फिल्म एसएसएमबी29 (SSMB29) को लेकर एक नया अपडेट सामने आया है। इस अपडेट ने फैंस का दिलों को खुश कर दिया है। तो चलिए जानते हैं फिल्म को लेकर क्या अपडेट सामने आया है।

FollowGoogleNewsIcon

SSMB29 Shooting Update: साउथ सुपरस्टार महेश बाबू (Mahesh Babu) और प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra Jonas) की जोड़ी जल्द ही फिल्म एसएसएमबी29 (SSMB29) से बड़े पर्दे पर धमाल मचाने वाली है। डायरेक्टर एसएस राजमौली (SS Rajamouli) की इस फिल्म से जुड़े एक बाद एक अपडेट सामने आ रहे हैं। कुछ दिनों पहले प्रियंका चोपड़ा इस फिल्म की शूटिंग के लिए इंडिया भी आई थीं। अब इन सब के बाद फिल्म एसएसएमबी29 को लेकर एक नया अपडेट सामने आ रहा है। फिल्म से जुड़े इस अपडेट के सामने आने के बाद फैंस काफी खुश नजर आ रहे हैं। तो चलिए जानते हैं फिल्म SSMB29 से जुड़ा नया अपडेट क्या है।

SSMB29 Shooting Update

'एसएसएमबी29' की शूटिंग से जुड़ अपडेट ने खींचा ध्यान

एक्टर महेश बाबू और प्रियंका चोपड़ा की लीड रोल वाली फिल्म एसएसएमबी29 एक बार फिर से सुर्खियों में आ गई है। फिल्म की शूटिंग से जुड़ा एक अपडेट सामने आया है। Telugu Chitraalu की रिपोर्ट के मुताबिक डायरेक्टर एसएस राजमौली की मेगा बजट फिल्म एसएसएमबी29 की शूटिंग अब अगले पड़ाव पर पहुंच चुकी है। फिल्म एक अहम शूटिंग के लिए स्टार्स केन्या जा रहे हैं। इस शूटिंग में प्रियंका चोपड़ा और महेश बाबू भी इस शूटिंग में शामिल होंगे। ये उनकी इंट्रोडक्शन सीन होगी, जिसे अफ्रीकी मैनलैंड पर शूट किया जाएगा। फिल्म की शूटिंग से जुड़े इस अपडेट ने फैंस का दिल जीत लिया है।

इन फिल्मों में भी नजर आएंगी प्रियंका चोपड़ा

एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा फिल्म एसएसएमबी29 के साथ-साथ और भी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने वाली है। इस लिस्ट में फिल्म हेड्स ऑफ स्टेट (Heads of State), जी ले जरा (Jee Le Zaraa) और द ब्लफ (The Bluff) जैसी मूवीज में नजर आने वाली हैं। प्रियंका चोपड़ा की अपकमिंग फिल्म एसएसएमबी29 को लेकर आपकी क्या राय है, कमेंट करके हमें जरूर बताएं।

End Of Feed