साउथ मूवीज

'Jatadhara' के नए पोस्टर में सुधीर बाबू और सोनाक्षी सिन्हा का दिखा सॉलिड अवतार, खड़े हुए फैन्स के रोंगटे

Jatadhara New Poster: बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) और साउथ सुपरस्टार सुधीर बाबू (Sudheer Babu) की नई फिल्म 'जटाधरा' (Jatadhara) का धांसू पोस्टर मेकर्स ने जारी कर दिया है। इस पोस्टर में दनो की एक्टर्स के बेहद अलग अंदाज दिखाई दे रहा है। पोस्टर के साथ फिल्म के टीजर की भी लॉन्च डेट सामने आ गई है।
Sudheer Babu and Sonakshi Sinha's Jatadhara

Sudheer Babu and Sonakshi Sinha's Jatadhara

Jatadhara New Poster: बॉलीवुड इंडस्ट्री की फेमस एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा और साउथ की फिल्मों के सुपरस्टार सुधीर बाबू ने अपनी नई मूवी 'जटाधरा' का एक नया पोस्टर सोशल मीडिया पर फैन्स के बीच साझा किया है। 'जटाधरा' के इस नए पोस्टर में सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) के साथ सुधीर बाबू (Sudheer Babu) पहले कभी ना देखे गए अवतार में दिखाई दे रहे हैं। इस पोस्टर में दोनों एक्टर्स का गजब का ट्रांसफॉर्मेशन नजर आ रहा है। पोस्टर देखकर फैन्स की बेताबी भी फिल्म को देखने के लिए और बढ़ गई है। दिलचस्प बात यह भी है कि 'जटाधरा' (Jatadhara) के टीजर की लॉन्च डेट भी सामने आ गई है।

'जटाधरा' के पोस्टर में सुधीर बाबू भगवान शिव का त्रिशूल पकड़े हुए नजर आ रहे हैं। सुधीर बाबू को देखकर लग रहा है कि वो किसी बड़े युद्ध के लिए तैयार हैं। वहीं दूसरी ओर सोनाक्षी सिन्हा भी अलग लुक में बेहद खतरनाक लग रही हैं। बताया जा रहा है कि इस मूवी का टीजर मेकर्स 8 अगस्त के दिन रिलीज करेंगे। 'जटाधरा' का पोस्टर देखकर हरकोई इस टीजर को देखने के लिए बेताब है।

सुधीर बाबू और सोनाक्षी सिन्हा की फिल्म 'जटाधरा' का निर्देशन वेंकट कल्याण कर रहे हैं। 'जटाधारा' के माध्यम से प्रेरणा अरोड़ा एक बार फिर बड़ी वापसी कर रही है। अक्षय कुमार की फिल्म 'रुस्तम' के बाद प्रेरणा अरोड़ा और जी स्टूडियोज का साथ में ये बड़ा सहयोग है। इस मूवी में सुधीर बाबू और सोनाक्षी सिन्हा की फ्रेश जोड़ी पहली बार बड़े परदे पर दिखाई देगी। वैसे आप इस मूवी को देखने के लिए कितने उत्साहित हैं? इस बार में अपनी राय जरूर दें।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। साउथ मूवीज (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

ललित कुमार author

मैं ललित कुमार, बीते दो सालों से टाइम्स नाउ नवभारत से जुदा हुआ हूं। मैं यहां पर वरिष्ठ विशेष संवाददाता (SENIOR SPECIAL CORRESPONDENT) के पद पर काम कर ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited