साउथ मूवीज

पैसो की वजह से बीच में अटकी प्रभास की ‘द राजा साब’? रिलीज पहले विवादों में फंसी फिल्म

The Raja Saab Controversy: साउथ सुपरस्टार प्रभास (Prabhas) की अपकमिंग फिल्म ‘द राजा साब’ (The Raja Saab) रिलीज से पहले ही विवादों में घिर गई है। फिल्म से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है जिसके बाद मेकर्स को भी सफाई देनी पड़ी। तो चलिए जानते हैं क्या विवाद है।

FollowGoogleNewsIcon

The Raja Saab Controversy: साउथ के जाने-माने स्टर प्रभास (Prabhas) की अपकमिंग फिल्म ‘द राजा साब’ (The Raja Saab) इन दिनों काफी चर्चा में बनी हुई है। फिल्म ‘द राजा साब’ से जुड़े एक के बाद एक अपडेट सामने आ रहे हैं। कुछ दिनों पहले फिल्म ‘द राजा साब’ का धांसू टीजर रिलीज हुआ था जिसे लोगों ने काफी पसंद किया था। अब इन सब के बाद फिल्म ‘द राजा साब’ से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। फिल्म ‘द राजा साब’ से पहले ही विवादों में फंस गई है। इसका असर फिल्म ‘द राजा साब’ की रिलीज पर पड़ने वाला है। तो चलिए जानते हैं फिल्म ‘द राजा साब’ को लेकर क्या अपडेट सामने आया है।

Image Source: IMDb

क्या है विवाद?

प्रभास की अपकमिंग फिल्म ‘द राजा साब’ इन दिनों विवादों में घिरी है। खबर के मुताबिक, फिल्म के मेकर्स, पीपल मीडिया फैक्ट्री (People Media Factory) ने मजदूरों के बकाया भुगतान को लेकर ‘सेल्फ-प्रोक्लेम्ड यूनियन्स’ पर निशाना साधा है। मेकर्स ने बताया कि पिछले 12 महीनों में 60 करोड़ रुपये दिहाड़ी मजदूरों को दिए गए, और 30 करोड़ रुपये मासिक कॉन्ट्रैक्ट वालों को जो पूरी तरह अप टू डेट हैं। हालांकि, जुलाई शेड्यूल के 1 करोड़ रुपये बकाया हैं, क्योंकि अचानक हड़ताल की वजह से अगला शेड्यूल शुरू नहीं हुआ। मेकर्स ने वादा किया कि ये पेमेंट्स अब सीधे मजदूरों के बैंक खातों में इस हफ्ते डाली जाएगी। इस बयान के बाद साफ हो गया है कि फिल्म की रिलीज डेट में कोई कोई बदलाव नहीं देखने को मिलेगा।

कब रिलीज होगी फिल्म

फिल्म ‘द राजा साब’ को मारुति (Maruthi) डायरेक्ट कर रहे हैं। फिल्म ‘द राजा साब’ में प्रभास के साथ मालविका मोहनन (Malavika Mohanan), निधि अग्रवाल (Nidhhi Agerwal) और संजय दत्त (Sanjay Dutt) जैसे सितारे अहम रोल में नजर आएंगे। ये एक रोमांटिक-हॉरर फिल्म है। ये फिल्म 5 दिसंबर 2025 को रिलीज होने वाली है।

End Of Feed